फ़र्ज़- पुलिस पिता अंत्योष्टि नहीं ड्यूटी पे, नर्स बेटी श्रेया तिवारी कोरोना युद्ध में शहीद !

रीवा (MP) : इंदौर अस्पताल में कोरोना का इलाज़ कर रही नर्स श्रेया तिवारी की जान चली गई है।

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जिसमें डॉक्टर नर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर देशवासियों के लिए दिन रात लोगों का इलाज़ कर रहे हैं।

इस लड़ाई में कई डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुछ नें जान भी गंवा दी है। ऐसी ही एक दुखद खबर इंदौर से आई है जहां MP के रीवा जिले की रहने वाली श्रेया तिवारी की भी कल जान चली गई।

बता दें कि श्रेया उर्फ कृपा तिवारी मूलतः रीवा जिले के सेमरिया तहसील अंतर्गत ग्राम खरहरी की रहने वाली थीं। जो वर्तमान में इंदौर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं। वो नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा थीं।

इंदौर में ही अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुये श्रेया खुद कोरोना से संक्रमित हो गयी थीं। जिसकी वजह से कल उनका दु:खद रूप से निधन हो गया !

श्रेया के पिता सुरेश तिवारी रीवा शहर में पुलिस विभाग में हैं। लेकिन लॉक डाउन में ड्यूटी लगी होने के कारण वो अपनी बेटी के अंतिम दर्शन भी नही कर सके !

श्रेया की माँ भी अपनी बेटी को अंतिम बार नहीं देख पाईं। वो अपने अन्य बच्चों को लेकर भोपाल में पढ़ाई करवा रही थीं। वहीं श्रेया के चाचा को दूर से ही अंतिम दर्शन कराकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस ख़बर से श्रेया के परिजनों रिश्तेदारों व पूरे रीवा विंध्य क्षेत्र में दुख की लहर छा गई है। खैर लोग क्षेत्र की बेटी की सेवा पर शहादत का गर्व कर रहे हैं। उधर स्थानीय विधायक (सेमरिया विधानसभा) केपी त्रिपाठी नें भी श्रेया की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】