बोले कर्नाटक मंत्री – ‘आ गया है यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का समय’

बंगलौर (कर्नाटक) : BJP मंत्री बोले सब समानता चाहते हैं तो यूनिफॉर्म सिविल कोड का सही समय है।

कर्नाटक की BJP सरकार के मंत्री नें यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बी एस येदियुरप्पा वाली भाजपा सरकार में पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने बुधवार को कहा कि “देश में समान नागरिक संहिता लाने के लिए सही समय है क्योंकि “समानता” की मांग की गई थी।”

विरोधियों पर निशाना साधते हुए BJP मंत्री सी टी रवि नें कहा कि “हर कोई समानता की बात करता है। पहले असमानता की इच्छा रखने वाले अब समानता की मांग कर रहे हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने के लिए समय सही है।”

उन्होंने कहा कि “यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) उस समय से भाजपा के एजेंडे का हिस्सा रहा है जब 1980 में पार्टी का गठन हुआ था।”

अंत में मंत्री ने कहा कि “हमने धारा 370 के बारे में बात की, हमने अयोध्या मुद्दे पर बात किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है। जैसे-जैसे समय आएगा हम इसे करेंगे।”