गवर्नर आरिफ़ खान का बयान, CAA से ज्यादा आरक्षण का मंडल आंदोलन में हुआ था विरोध !

केरल : गवर्नर आरिफ़ खान नें देशव्यापी CAA विरोध प्रदर्शनों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

केरल राज्य के गर्वनर मोहम्मद आरिफ़ खान नें CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया नें गवर्नर आरिफ़ खान से CAA विरोध प्रदर्शनों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया को पूछा तो उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।

न्यूज 24 द्वारा प्रकाशित उस इंटरव्यू में मोहम्मद आरिफ़ खान नें कहा कि “CAA केवल और केवल केंद्रीय सूची का विषय है न कि राज्य सूची का जिसको सभी राज्यों को लागू करना ही होगा।”
Kerala Governor Arif Khan
इसके अलावा विरोध प्रदर्शनों के बारे में गवर्नर नें कहा कि 1986 में सुप्रीम कोर्ट के शाह बानो वाले फ़ैसले को राजीव गांधी सरकार द्वारा बदलने के बाद CAA से ज्यादा विरोध प्रदर्शन हुआ था।
इसके बाद आरिफ़ खान नें कहा कि CAA से ज्यादा 90 के दशक में OBC आरक्षण लाने वाले मंडल आंदोलन के दौरान हुआ था जिसमें बच्चों नें आगें लगा ली थी।