(पटना) बिहार : BJP नेता सुशील मोदी बोले दलितों के आरक्षण को कोई छू नहीं सकता, 50 सालों तक जारी रहेगा, भेदभाव ख़त्म नहीं हुआ तो।
बिहार के उपमुख्यमंत्री व बिहार BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने संत रविदास के एक कार्यक्रम में दलितों के आरक्षण को 50 सालों तक बढ़ाने की बड़ी घोषणा की।
मंगलवार को बिहार रविदास संघ की ओर से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में BJP नेता सुशील कुमार मोदी नें घोषणा की कि “जब तक समाज में भेदभाव है आरक्षण जारी रहेगा, जरूरत होने तक SC/ST को 25-50 साल तक आरक्षण मिलता रहेगा।”
सुशील मोदी नें कहा कि “भाजपा और मोदी सरकार को दलित विरोधी बताया जाता है, यह दुष्प्रचार किया जाता है कि भाजपा आएगी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार के रहते आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता।”
एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम को केंद्र सरकार ने और अधिक मजबूत बनाया… pic.twitter.com/XBNd66krty
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 23, 2019