नई दिल्ली: आज तक के एडिटर निशांत चतुर्वेदी द्वारा बिहार सूबे की सीएम रह चुकी राबड़ी देवी पर ट्वीट करने को लेकर पूरा लेफ्टिस्ट ग्रुप अपना दाना पानी लेकर ब्राह्मणो पर चढ़ गया है।
दरअसल निशांत चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा था कि “अच्छा जी राबड़ी देवी जी भी ट्वीट करती है ?कोई इनसे बोले कि ये बस तीन बार ट्विटर बोलकर बता दें ?”।
अच्छा जी राबड़ी देवी जी भी ट्वीट करती है ?
कोई इनसे बोले कि ये बस तीन बार ट्विटर बोलकर बता दें ?#LoksabhaElections2019 #Bihar #lalu https://t.co/jQs0VwQptr
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) May 2, 2019
निशांत चतुर्वेदी के ट्वीट को ढाल बना कर पूरी आरजेडी पार्टी ही एक पत्रकार के ऊपर चढ़ गयी। निशांत के बहाने पुरे ब्राह्मण समाज को खूब गाली देने का मजा लूट रहे इन नेताओ की मानो चाँदी निकल गयी हो।
गाली देने में पीछे पार्टी के प्रवक्ता भी नहीं रहे है, पार्टी प्रवक्ता व हिलसा से विधायक शक्ति यादव ने ट्वीट कर ब्राह्मणो की पंडिताई छीन जाने से नफरत की नई तुरपाई कर डाली।
पार्टी प्रवक्ता लिखते है “कुछ शर्म कर ले जातिवादी पत्रकार। तुम जैसों की पंडिताई छिन ली तभी तो दलित-पिछड़े वर्गों से आने वाली महिलाओं से इतनी नफ़रत है। अगर कोई तुम्हारी माँ-बहन को इसमें घसीटेगा तो कैसे लगेगा तुझे बेशर्म आदमी। @aroonpurie जी, ऐसे विकृत मानसिकता के लोग आपके संस्थान में काम कर रहे है?”
कुछ शर्म कर ले जातिवादी पत्रकार। तुम जैसों की पंडिताई छिन ली तभी तो दलित-पिछड़े वर्गों से आने वाली महिलाओं से इतनी नफ़रत है। अगर कोई तुम्हारी माँ-बहन को इसमें घसीटेगा तो कैसे लगेगा तुझे बेशर्म आदमी। @aroonpurie जी, ऐसे विकृत मानसिकता के लोग आपके संस्थान में काम कर रहे है? https://t.co/tuh2HSJXqn
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) May 2, 2019
चुनाव के ठीक पहले इन सबको पिछडो व दलितों के हितेषी बनने का मौका भी मिल गया। वही सूबे की सबसे बड़ी नेता व पूर्व सीएम रह चुकी राबड़ी देवी अब भी पिछड़ी ही बनी हुयी है जिनकी पार्टी के मुखिया चारा घोटाले में सजा काट रहे है।
देख लो यूपी और बिहार के यादवों और बाकी ओबीसी
इन जैसे घटिया सामंतवादी संघियों से लड़ने के कारण ही लालू को फंसा कर जेल भेज दिया क्योंकि उनकी ज़िंदगी ऐसे ही लीचड़ लोगों से निपटने में निकली और इसी कारण लालू के नाम से इन जैसों का कमल फट जाता है https://t.co/HM4ycoC21S— Naव्या Triवेदी (@AagayiNavya) May 2, 2019
तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी से राजयसभा सांसद मनोज झा के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमे मनोज झा का पूरा जोर उच्च जाति को निचा दिखाने पर रहा था।
मनोह झा लिखते है “कल @RabriDeviRJD ji पर अशोभनीय/अवांछित/अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आजतक के चतुर्वेदी ‘नामधारी’ संपादक @nishantchat के बारे में एक मित्र ने कहा कि ये ‘मैनस्ट्रीम मीडिया’ से ज़्यादा ‘मनुस्ट्रीम’ वाले हैं।चतुर्वेदी ने वो उगल दिया जो सब के अंदर घर कर के बैठा है।”
कल @RabriDeviRJD ji पर अशोभनीय/अवांछित/अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आजतक के चतुर्वेदी ‘नामधारी’ संपादक @nishantchat के बारे में एक मित्र ने कहा कि ये ‘मैनस्ट्रीम मीडिया’ से ज़्यादा ‘मनुस्ट्रीम’ वाले हैं।चतुर्वेदी ने वो उगल दिया जो सब के अंदर घर कर के बैठा है।
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) May 3, 2019
वहीं कई लोग पत्रकार के समर्थन में भी उतर आये है, एक ट्वीटर यूजर हेमंत लिखते है कि “पत्रकारों की स्वंत्रता का सवाल उठाने वाले अब क्यों लताड़ रहे है, जब देश विरोधी नारो को स्वंत्रता के अधीन बताया जा सकता है तब तो यह सिर्फ पढ़ाई लिखाई की बात कर रहे है”।