पंजाब(अमृतसर) : पंजाब से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है दरअसल अमृतसर के नजदीक अजनाला कस्बे में निरंकारी समागम के दौरान विस्फोट हुआ है, बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुँच चुके है।
चश्मदीदों के अनुसार दो बाइक सवार ने इस घटना को अंजाम दिया है वह बाइक से उतर कर सीधे सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचे और गार्ड की कनपटी पर बन्दुक लगाकर अंदर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए ।
लोगो के अनुसार यहाँ हर रविवार को हजारो लोग कीर्तन के लिए पहुँचते है जब घटना को अंजाम दिया गया तब अंदर करीब 700 लोग मौजूद थे।
जहा कीर्तन चल रहा था वहाँ से विस्फोट के बाद की सीधी तस्वीरें :
मृतकों को पंजाब के सीएम कप्तान अमरिंदर सिंह ने 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है साथी ही कहा की घायलों को मुफ्त इलाज दिलाया जायेगा।
My heart goes out to victims of the Amritsar bomb blast & their families. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each of the dead and free treatement to injured. Have asked district administration to extend all help.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 18, 2018
इस घटना को पंजाब में उठ रहे फिर से उग्रवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है आपको बता दे की 13 अप्रैल 1978 को अमृतसर में अकालियों और निरंकारियों में झड़प हो गयी थी जिसमे 13 अकालियों की मौत हो गयी थी उसी कड़ी में इस घटना को देखा जा रहा है इस बार अकालियों ने निरंकारियों को निशाना बनाया है । मामले की गहराई पुलिस जांच के बाद ही पता लग पायेगी, हम हर पल इसपर लाइव अपडेट देते रहेंगे।
Out of 250 people who were present in the religious congregation, 3 dead & 15-20 injured. As per initial reports, 2 people had come over here who lobbed a grenade here: IG (Border) Surinder Pal Singh Parmar on the blast at Nirankari Bhawan in Amritsar. #Punjab pic.twitter.com/Mkpq8oUQXo
— ANI (@ANI) November 18, 2018