नई दिल्ली : त्योहारों का सीजन है और भारत में कई प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। तो चलिए जानते है इन स्मार्टफोन्स की खासियतो के बारे में….
- Apple iPhone XR- एप्पल ने हाल ही में इस बजट ऑप्शन की घोषणा प्रीमियम एप्पल आईफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स के साथ की।इस फोन में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले है।यह 64 जीबी,128 जीबी और 256 जीबी के स्टोरेज विकल्प के साथ है।
इसमें एफ 1.8 अपरेचर के साथ सिंगल 12 मेगापिक्सल रेयर कैमरा है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें ड्यूल सिम, स्टीरियो स्पीकर्स, ब्लूटूथ 5.0 और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। 64 जीबी वैरिएंट में इसकी कीमत 76,900 रूपए रखी गई है।
- Honor 8X- ऑनर कंपनी 8 एक्स लॉन्च कर रही है ।ऑनर 8x में 6.5 इंच नोच डिस्प्ले है। इसमें स्लिम 7.8 एमएम बॉडी और वजन 175 ग्राम है।इसमें किरिन 710 प्रोसेसर, 4/6 जीबी रैम, 64/128 जीबी स्टोरेज और 3750 एमएच बैटरी है।
इसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ड्यूल रेयर कैमरा सेटअप व एचडीआर सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस फ़ोन की कीमत 14999 रूपए रखी गई है।
- Oneplus 6T – वनप्लस अपने अगले डिवाइस का टीजर पेश कर चुका है।इसमें छोटी नोच डिस्पले है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है। यह भी पता किया जा रहा है कि इसमें डस्ट/ वाटर रजिस्टेंस के लिए कोई आईपी रेटिंग नहीं है।
एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इसमें स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर , 6/8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और वनप्लस 6 के मुकाबले बड़ी बैटरी है। नए डिवाइस में रेयर ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरे में सुधार होने की संभावना है। इस फ़ोन की कीमत कम से कम 37,999 रूपए आंकी गई है अब देखना होगा कीमत इसके आस पास ठहरती है की नहीं ।