-25 अंक पर मिल गया MBBS में दाखिला, अब करेंगे इलाज

पंजाब कॉलेज के आधे से अधिक छात्रों को फिजिक्स व केमिस्ट्री में जीरो, और माइनस अंको पर एडमिशन मिला है।

पंजाब: नीट की परीक्षा देश भर में डॉक्टर की पढाई के लिए एडमिशन के लिए ली जाती है जिसमे न्यूनतम अंक तय न किये जाने के कारण -25 अंक पर भी एडमिशन देखने को मिले है।

पंजाब में कुल 50 ऐसे छात्र है जिनके एक अंक में नंबर आये है। इनमे से सात छात्रों ने तो जीरो अंक पर भी बाजी मार ली है। एक अन्य छात्र ने माइनस 10 में एडमिशन लेकर साबित कर दिया की भारत में कुछ भी संभव है।

Like Our Facebook Page: Click here to like

हैरानी की बात यह है की जिन छात्रों ने एक अंक में नंबर प्राप्त किये है उनमे से 15 प्रतिशत का दाखिला प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में हुआ है।

जरूर पढ़े: फलाना दिखाना को भेजिए अपनी खबरे, करेंगे नाम के साथ प्रकाशित


एडमिशन मिले छात्रों के अंक
Total Marks(out of 720) Physics(out of 180) Chemistry(out of 180) Biology(out of 360)
170 -25 10 180
142 -9 15 136
152 -4 41 115
181 -2 54 129
136 -1 22 115

 

पंजाब के सबसे महंगे मेडिकल कॉलेज ‘आदेश मेडिकल कॉलेज’ MBBS की पढ़ाई के लिए 68 लाख रूपए वसूलता है। इसी मेडिकल कॉलेज के आधे से अधिक छात्रों को फिजिक्स व केमिस्ट्री में जीरो, और माइनस अंको पर एडमिशन मिला है।



हालाँकि इतने गिरते शिक्षा के स्तर पर मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने मेरिट को बनाये रखने को लेकर कोई आश्वासन अभी तक नहीं दिया है।

Advertise with Falana Dikhana at the cheapest price !

कोई गवार भी न्यूनतम 10 अंक नीट में ला सकता है: एक्सपर्ट
नीट परीक्षा में अगर आप बिना पढ़े भी जाए तो न्यूनतम 10 अंक ला सकते है। दरअसल नीट में फिजिक्स व केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न पूछे जाते है वही बायोलॉजी में 90 प्रश्न आते है। हर ठीक जवाब पर 4 अंक व गलत जवाब पर माइनस एक अंक दिया जाता है।

अगर मान भी लिया जाये कोई एक तरफ से भी उत्तर बिना पढ़े भरता है तो भी उसके 180 में से 10 अंक आ जायेंगे जिससे आप समझ सकते है की इन छात्रों का कितना बुरा प्रदर्शन रहा है।