कर्जमाफी के चुनावी वादे करने वाली पार्टियों को नाना पाटेकर का तमाचा, बोले- किसान भिखारी नहीं !

मुंबई : एक्टर नाना पाटेकर नें पार्टी नेताओं के कर्जमाफी वाले वादों का विरोध किया है।

बुधवार को एक्टर नाना पाटेकर नें कर्ज माफ़ी वाली पद्धति का महाराष्ट्र में विरोध किया है। नाना पाटेकर नें एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहा कि “ये ठीक है यदि राजनेता किसानों को पैसा न दें।”

आगे पाटेकर नें कहा “किसानों को केवल ऋण माफी की आवश्यकता नहीं है, उन्हें भावनात्मक समर्थन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है।”

अंत में उन्होंने कहा “हमें किसानों से बात करने की जरूरत है। किसान भिखारी नहीं हैं।”

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अगाडी नें दिसम्बर के अंत में सरकार बनते किसानों की समस्या सुलझाने पर बड़ी घोसणा की थी। उद्धव ठाकरे सरकार नें कहा थाही कहा 2 लाख तक राज्य के किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा।