नागपुर : पुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान DJ न जाने को कहने पर ट्रोल होने लगी ।
आज पूरे देश में गणेश विसर्जन का दिन पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है । लोग देवालयों, घरों, पंडालों में स्थापना किए हुए मूर्त रूप गणेश मूर्तियों को विसर्जित कर रहे हैं ।
विसर्जन कार्यक्रम के दौरान लोग भाव पूर्वक गणपति बप्पा को विदाई देते हैं । लोग नाचते गाते हैं, संगीत नृत्य ढोल नगाड़ों और DJ के साथ भी होता है ।
इधर नागपुर पुलिस नें एक ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया ।
दरअसल पुलिस नें कहा था कि “आदरणीय लोगों गणेश जी के बड़े बड़े कान हैं, वो आपके DJ प्लेयर की धीरे आवाज़ को भी सुन सकते हैं, इसलिए DJ न बजाएं ।”
Dear people,
Ganesha has big ears,
He can hear the softest of your prayers.
No DJs please.#GaneshVisarjan#NagpurPolice— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 12, 2019
इस बयान के बाद यूजर्स भड़क गए और नागपुर पुलिस को टट्रोल करना शुरू कर दिया ।
tum mumbai police ki tarah handle operator ko fire karogai. gyan sabko baaton. no more moral policing and interference.
— bharat (@bharatKAindia) September 12, 2019
Well said. Hope everyone understand this.
And it’s not only for Ganesh Utsav, it should be followed everyday by everyone everywhere whether it’s Mandir or Masjid.
— Pramod Mishra ?? (@pramodmji) September 12, 2019
Which PR agency is running your twitter account?
— AB अभि (@seapish) September 12, 2019
Also it’s Lord Ganesha. Remember that the next time you want to be over-smart.
— ΓIGHTSTEΓ (@TheRightster) September 12, 2019
Dear nagpur police
Aapka kaam criminals ko pakdna hai
Yha twitter par aake philosophy jhaadna nhi
Philosopher matt bno police bano aur apna kaam kro— बंजारा (@tripylekhak) September 12, 2019
नागपुर पुलिस पिछले दिनों भी एक ट्वीट के लिए ख़बरों में रही थी जब उसने कहा चंद्रयान2 के खोए हुए विक्रम लैंडर के बारे में लिखा था, “डियर विक्रम, प्लीज़ तुम सिग्नल तोड़कर आ जाओ हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे ।”
हालांकि उस ट्वीट की सभी नें तारीफ़ की थी और जमकर मजे लिए थे ।
Dear Vikram,
Please respond ??.
We are not going to challan you for breaking the signals!#VikramLanderFound#ISROSpotsVikram @isro#NagpurPolice— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 9, 2019