गणेश विसर्जन में DJ न बजाने का नागपुर पुलिस नें दिया फ़रमान, लोगों नें किया ट्रोल

नागपुर : पुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान DJ न जाने को कहने पर ट्रोल होने लगी ।

आज पूरे देश में गणेश विसर्जन का दिन पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है । लोग देवालयों, घरों, पंडालों में स्थापना किए हुए मूर्त रूप गणेश मूर्तियों को विसर्जित कर रहे हैं ।

विसर्जन कार्यक्रम के दौरान लोग भाव पूर्वक गणपति बप्पा को विदाई देते हैं । लोग नाचते गाते हैं, संगीत नृत्य ढोल नगाड़ों और DJ के साथ भी होता है ।

इधर नागपुर पुलिस नें एक ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

दरअसल पुलिस नें कहा था कि “आदरणीय लोगों गणेश जी के बड़े बड़े कान हैं, वो आपके DJ प्लेयर की धीरे आवाज़ को भी सुन सकते हैं, इसलिए DJ न बजाएं ।”

इस बयान के बाद यूजर्स भड़क गए और नागपुर पुलिस को टट्रोल करना शुरू कर दिया ।

नागपुर पुलिस पिछले दिनों भी एक ट्वीट के लिए ख़बरों में रही थी जब उसने कहा चंद्रयान2 के खोए हुए विक्रम लैंडर के बारे में लिखा था, “डियर विक्रम, प्लीज़ तुम सिग्नल तोड़कर आ जाओ हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे ।”

हालांकि उस ट्वीट की सभी नें तारीफ़ की थी और जमकर मजे लिए थे ।