CAA के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, बोले- बाहर करो बांग्लादेशी व पाक मुस्लिमों को!

मुंबई : राज ठाकरे नें CAA पर मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो इसके समर्थन में उतरेंगे।

अब महाराष्ट्र की बड़ी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नें CAA पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। MSN प्रमुख राजठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “हम CAA का समर्थन करते हैं और केंद्र सरकार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं।”

ठाकरे ने अपने भाषण में कहा कि “सबसे पहले बांग्लादेशी-पाकिस्तानी मुसलमानो को निकालना चाहिए, बाकी देशों की तरह भारत को भी सख्त होना होगा। हम ज्वालामुखी पर बैठे हैं।”

राज ठाकरे नें पुलिस को लेकर कहा “मैं केंद्रीय गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिलकर उस जगह के बारे में बताऊंगा जहां देश-विरोधी गतिविधियां चल रही है और पुलिस अंदर नहीं जा पाती।”

ठाकरे नें मोदी सरकार के हालिया फैसलों पर कहा कि धारा 370 व CAA जैसे मुद्दों को लाने के लिए सरकार की तारीफ़ करनी चाहिए।

वहीं सरकार से गुजारिश करते हुए कहा “अगर NRC, CAA करना है तो सबसे पहले समझौता एक्सप्रेस बंद करो” !

ठाकरे ने CAA पर कहा कि “हमें इसलिए विरोध नहीं करना चाहिए कि हमें विरोध करना है। और CAA के समर्थन में आजाद मैदान मुंबई में रैली भी करेंगे।