भोपाल (MP) : 2 साल से भी अधिक पुलिस पदों पर भर्ती न आने से लगभग 3 लाख छात्र उम्रसीमा पार कर जाएंगे।
देश में बेरोजगारी जहाँ एक बड़ा मुद्दा है वहीं सिस्टम का ढुलमुल रवैया भी युवाओं को बेरोजगार बनने के लिए मजबूर कर रहा है | एक तरफ़ केंद्र सरकार नए भारत के झंडे उठा रही है लेकिन बेरोजगारी अपने सारे रिकार्ड तोड़ रही है।
मामला कुल मिलाकर पक्ष विपक्ष भी है क्योंकि जो केंद्र की नाकामी को मुख्य विपक्षी कांग्रेस घेर रही है वो ख़ुद भी राज्यों में इसी पर घिरी हुई है | जी हाँ मध्यप्रदेश के युवाओं नें अपनी इसी बेरोजगारी समस्याओं का दुखड़ा सीधे फलाना दिखाना के एडिटर शिवेंद्र तिवारी से बात करके सुनाया |
जबलपुर के युवाओं नें MP पुलिस को लेकर सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी भर्ती जल्द निकाली जाए क्योंकि उनकी उम्र भी अधिक हो रही है | जबलपुर के इन युवाओं नें कहा कि राज्य में लगभग दो साल से भी अधिक पुलिस के समस्त वर्दीधारी पदों SI, कांस्टेबल, फारेस्ट, जेल पुलिस की भर्तियाँ नहीं आई|
MP पुलिस के उक्त पदों के लिए प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का एक ग्रुप जबलपुर से है जिसमें सतेन्द्र कुमार, रंजीत सिंह विनय नाविक व शशिकांत पटेल नामक युवाओं नें लाखों ऐसे युवाओं के उम्र का मुद्दा सरकारी अमलों तक भी पहुँचाने की कोशिश की है |
उन्होंने एक पत्र में कहा :
“मध्यप्रदेश में वर्ष 2017 से पुलिस भर्ती नही आई, जिसके कारण 3 से 4 लाख युवा आज 3 वर्ष से भर्ती न आने के कारण उम्रदराज हो गाए हैं। अब ये युवा परीक्षा में सम्मलित नही हो पाएंगे, अब भर्ती नहीं आई तो इन युवाओं का क्या दोष ? इन्हें एक मौका दिलवाया जाए, जिससे ये पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मलित हो सके। अगर आयु गड़ना 2017 से हो जाये तो युवाओ को एक मौका मिल जाएगा परीक्षा में सम्म्मलित होने का जिससे सरकार की छवि युवा हितैसी व सरकार के खजाने में आय भी होगी।”
दरअसल पेंच यहाँ फंस रहा है कि कुछ समाचार पत्रों नें एक खबर छापी थी कि MP पुलिस में 5500 पदों के लिए जुलाई में भर्तियाँ आने वाली हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं आई |
ऐसे में उन लाखों छात्रों की उम्र अर्हता भर्ती के देरी होने से खत्म हो गई जोकि अर्हता के करीब थे | लेकिन इसमें उन अभ्यर्थियों की क्या गलती है यही उनकी शिकायत है |
ऊपर से सत्ता में आने से पहले राज्य की कमलनाथ वाली कांग्रेस नें अपने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं को बड़े सपने सपने दिखाए थे | उसमें पूर्व सरकार के दौरान भर्तियों में हुई गड़बड़ियों का मुद्दा भी उठाया था और कहा था कि यदि सरकार में आए तो राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र अर्हता 2 साल बढ़ाएंगे | जैसे एक पद के लिए 33 वर्ष है तो वो 35 साल की जाएगी।
ऐसे में सरकार से गुजारिश है कि लाखों युवाओं के हित में जल्दी पुलिस भर्ती निकाली जाए और उम्र सीमा दो साल बढ़ाई जाए |