‘प्रियंका, इंदिरा जैसी हैं’ बताने के लिए MP के मंत्री नें भरा अखबार का पूरा पन्ना, पत्रकारों नें उठाए सवाल !

भोपाल (MP) : कमलनाथ सरकार के मंत्री नें प्रियंका गांधी की तुलना इंदिरा से करने के लिए पूरे पेज का विज्ञापन दिया है।
 

कमलनाथ सरकार में PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा नें प्रियंका गांधी को लेकर अखबार में पहले पेज पर विज्ञापन दिया है जिसपर पत्रकारों सहित लोगों नें सवाल उठाए हैं।

दरअसल आज 12 जनवरी को प्रियंका गांधी का जन्मदिन है और उन्हें अवसर पर बधाई देने के लिए कमलनाथ सरकार के मंत्री नें भारी भरकम विज्ञापन दे दिया जिसमें प्रियंका की तुलना देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की गई है।

Ad for birthday wishes of Priyanka by MP Minister
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के प्रचार प्रसार से सबंधित 6 सदस्यीय समिति की कमान कुछ माह पहले ही मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को दी गई थी।
इस विज्ञापन पर लोगों नें सवाल खड़े किए हैं जिसमें NDTV के राजनीतिक संपादक व एंकर अखिलेश शर्मा भी शामिल हैं ।

अखिलेश शर्मा नें अपनी टिप्पणी में कहा “प्रियंका गांधी वाड्रा इंदिरा गांधी जैसी हैं, यह बताने के लिए अखबार में पूरे पेज का विज्ञापन देने की क्या जरूरत थी ? ‘निष्पक्ष’ मीडिया वैसे ही हर दूसरे दिन यह बात बताता रहता है।”

वहीं दूसरे पत्रकार व आपका का ख़बर के संपादक प्रदीप सिंह नें कहा नेहरू-गांधी परिवार में राजनीतिक विरासत या साफ़ शब्दों में कहें तो कांग्रेस पर क़ब्ज़े की लड़ाई शुरू हो गई है। दैनिक भास्कर में प्रियंका को जन्म दिन की बधाई का पूरे पेज का विज्ञापन- ‘इंदिरा इज बैक’, इसका स्पष्ट संकेत है।