कमलनाथ के मंत्री BJP में हो सकते हैं शामिल ? खनिज मंत्री बोले- ‘मेरे पास हैं विकल्प’

भोपाल (MP) : कमलनाथ सरकार के मंत्री नें बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि हमारे पास बाकी विकल्प खुलले हैं।
मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक बवाल मचा रही है। जहां एक ओर राज्य में सरकार गिरने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित दिग्विजय सिंह नें पार्टी में सब कुछ सही बताया है। उधर भाजपा के पूर्व मंत्री के एक बयान नें कांग्रेस को मुश्किल में खड़ा कर दिया था।

शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने आज दिल्ली में कहा कि “कांग्रेस विधायक मेरे संपर्क में रहते हैं। कांग्रेस के विधायक अपने काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं इसलिए उनमें असंतोष बढ़ रहा है। कांग्रेस के 15-20 विधायक हमारे संपर्क में हैं।”

शिवराज सरकार में मंत्री नें ही नहीं खुद कमलनाथ सरकार के मंत्री नें MP में कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। हाल के सियासी घटनाक्रम पर जब कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रदीप जयसवाल से प्रश्न से पूछा गया तो उन्होंने सरकार के बागी तेवर साफ जाहिर कर दिए।

सरकार में खनिज विभाग के मंत्री प्रदीप नें कहा कि “सरकार रहे या नहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता।”

जब मंत्री से भाजपा में जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “मेरे पास सारे विकल्प खुले हैं। प्रदेश में जिसकी सरकार होगी, मैं उस सरकार के साथ रहूँगा, बीजीपी से आमंत्रण आए तो वहाँ भी जाऊंगा।”

आपको बता दें कि प्रदीप जयसवाल निर्दलीय विधायक चुने गए थे और वो सरकार में शामिल 4 निर्दलीय विधायकों में अकेले हैं जिन्हें मंत्री पद दिया गया था।