शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने आज दिल्ली में कहा कि “कांग्रेस विधायक मेरे संपर्क में रहते हैं। कांग्रेस के विधायक अपने काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं इसलिए उनमें असंतोष बढ़ रहा है। कांग्रेस के 15-20 विधायक हमारे संपर्क में हैं।”
Madhya Pradesh BJP leader Narottam Mishra in Delhi: MLAs do keep in touch with me, Congress MLAs are not able to get their work done, it increases discontentment as they are answerable to the people. 15-20 MLAs are in our contact. pic.twitter.com/d7j9oIry1g
— ANI (@ANI) March 4, 2020
शिवराज सरकार में मंत्री नें ही नहीं खुद कमलनाथ सरकार के मंत्री नें MP में कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। हाल के सियासी घटनाक्रम पर जब कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रदीप जयसवाल से प्रश्न से पूछा गया तो उन्होंने सरकार के बागी तेवर साफ जाहिर कर दिए।
सरकार में खनिज विभाग के मंत्री प्रदीप नें कहा कि “सरकार रहे या नहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
जब मंत्री से भाजपा में जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “मेरे पास सारे विकल्प खुले हैं। प्रदेश में जिसकी सरकार होगी, मैं उस सरकार के साथ रहूँगा, बीजीपी से आमंत्रण आए तो वहाँ भी जाऊंगा।”
आपको बता दें कि प्रदीप जयसवाल निर्दलीय विधायक चुने गए थे और वो सरकार में शामिल 4 निर्दलीय विधायकों में अकेले हैं जिन्हें मंत्री पद दिया गया था।