संसद में नागरिकता बिल लाएगी मोदी सरकार, शाह बोले थे- हिंदू सिख बौद्ध छोड़ सब घुसपैठी बाहर होंगे !

नईदिल्ली : कल से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार नागरिकता बिल लाने जा रही है जोकि पिछले दिनों बड़ा मुद्दा रहा है |

कल सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है इसमें नागरिकता बिल जैसे कई महत्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है मोदी सरकार |

ये सत्र लगभग 25 दिनों तक चलकर 13 दिसम्बर को खत्म हो जाएगा लेकिन इसमें अर्थव्यवस्था, रोजगार, किसान, जम्मू कश्मीर जैसे मुद्दे अहम रहने वाले हैं |

हालाँकि नागरिकता कानून के बारे में पिछले सत्र में ही जानकारी दी गई थी पर उसके बाद लोकसभा स्थगित हो गया था |

नागरिकता कानून में सरकार पड़ोसी देशों से  हिंदू , जैन, ईसाई ,सिख, बौद्ध व पारसी धर्म के उन लोगों को नागरिकता दिया जा सकता है जिन्हें उनके संबंधित देश में धर्म के आधार पर उनके देश से निकाला गया हो |

ठीक ऐसी ही बात अमित शाह नें अपने एक ट्वीट में कहा था जिसके बाद विपक्षियों, ख़ासकर असम व पूर्वोत्तर में इस कानून को लेकर सरकार को घेरा था |


इसके अलावा NRC भी देश में पिछले दिनों ख़ूब चर्चा में रहा और इसपर भी संसद में चर्चा होने के आसार हैं |

Amit Shah in Parliament

मोदी सरकार के दूसरे के कार्यकाल का ये दूसरा सत्र होगा पहला सत्र काफ़ी उपयोगी रहा जिसमें ट्रिपल तलाक़, धारा 370, NIA से जुड़े जैसे बिलों को पास कराया गया था |