नईदिल्ली : कल से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार नागरिकता बिल लाने जा रही है जोकि पिछले दिनों बड़ा मुद्दा रहा है |
कल सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है इसमें नागरिकता बिल जैसे कई महत्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है मोदी सरकार |
The Citizenship (Amendment) Bill, 2019 to be taken up during the Winter Session of Parliament, which begins tomorrow.
— ANI (@ANI) November 17, 2019
ये सत्र लगभग 25 दिनों तक चलकर 13 दिसम्बर को खत्म हो जाएगा लेकिन इसमें अर्थव्यवस्था, रोजगार, किसान, जम्मू कश्मीर जैसे मुद्दे अहम रहने वाले हैं |
हालाँकि नागरिकता कानून के बारे में पिछले सत्र में ही जानकारी दी गई थी पर उसके बाद लोकसभा स्थगित हो गया था |
लोकसभा ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया है। विधेयक में अफगानिस्तान, बंगलादेश और पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को वैध नागरिकता प्रदान करने के लिए 1955 के नागरिकता अधिनियम में संशोधन का प्रावधान है।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 9, 2019
नागरिकता कानून में सरकार पड़ोसी देशों से हिंदू , जैन, ईसाई ,सिख, बौद्ध व पारसी धर्म के उन लोगों को नागरिकता दिया जा सकता है जिन्हें उनके संबंधित देश में धर्म के आधार पर उनके देश से निकाला गया हो |
ठीक ऐसी ही बात अमित शाह नें अपने एक ट्वीट में कहा था जिसके बाद विपक्षियों, ख़ासकर असम व पूर्वोत्तर में इस कानून को लेकर सरकार को घेरा था |
We will ensure implementation of NRC in the entire country. We will remove every single infiltrator from the country, except Buddha, Hindus and Sikhs: Shri @AmitShah #NaMoForNewIndia
— BJP (@BJP4India) April 11, 2019
इसके अलावा NRC भी देश में पिछले दिनों ख़ूब चर्चा में रहा और इसपर भी संसद में चर्चा होने के आसार हैं |
मोदी सरकार के दूसरे के कार्यकाल का ये दूसरा सत्र होगा पहला सत्र काफ़ी उपयोगी रहा जिसमें ट्रिपल तलाक़, धारा 370, NIA से जुड़े जैसे बिलों को पास कराया गया था |