कोरोना विपदा में संकटमोचक बनें राजाभैया, देंगे 25 लाख आर्थिक मदद

कुंडा (UP) : राजा भैया कोरोना की लड़ाई के लिए टीम के साथ 75 लाख सहयोग देंगे।

विश्व महामारी बिमारी कोरोना से निपटने के लिए आपदा के समय UP के बाहुबली विधायक में राजा भैया नें अपनी तरफ से प्रेरणादायक पहल की है।

रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया UP के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। राजा भैया और उनके करीबी विधायकों ने 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

राजा भैया और उनकी टीम नें प्रतापगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखकर कोरोना कोष में 75 लाख रुपये की धनराशि अपने निधि से देने को कहा है।

सहयोग देने वाले में खुद प्रतापगढ़ राजा भैया अपने विधायक निधि से 25 लाख व उनके करीबी बाबागंज विधायक अपने निधि से 25 लाख रुपये देंगे।

उधर राजा भैया के क़रीबी रिश्तेदार एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ़ गोपाल जी भी अपने निधि से 25 लाख रुपये देंगे। ये जनप्रतिनिधि सभी कोरोना से बचाव के लिए अपने विधानसभा में दवा और जरुरी उपकरण खरीद के लिए पैसा दिया है।

इसके अलावा रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्र उर्फ़ मोना ने 10 लाख रुपये, प्रतापगढ़ सांसद ने 15 लाख रुपये, रानीगंज विधायक ने 10 लाख रुपये अपने निधि से देने के लिए सभी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।