मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक- 1 जून से सिर्फ़ स्वदेशी उत्पाद बेंचेगी CAPF पुलिस बल की कैंटीन !

नईदिल्ली : PM मोदी के संबोधन के बाद CAPF फोर्स अब 1 जून से स्वदेशी उत्पाद ही बेचेगी।

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच देश को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को महत्व देने की अपील की थी। इसी बीच उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी वर्गों के कल्याण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

अब स्वदेशी वस्तुओं के द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों से अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया है। जिसके लिए पहले कदम में घोषणा भी कर दी गई।

आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।

वहीं शाह ने अपने बयान में कहा कि “मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें।”

आगे उन्होंने कहा कि “हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】