नईदिल्ली : कश्मीर मुद्दे पे पाक मीडिया एक बार फ़िर अपना मज़ाक उड़ा बैठी ।
कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान अपना प्रोपोगेंडा फैलाने में भले ही कमी न कर रही हो लेकिन बिना रिसर्च किए चलने वाले मीडिया अपना एक बार फ़िर मज़ाक उड़ा बैठे ।
दरअसल कई पाकिस्तानी पत्रकारों नें एक वीडियो वायरल किया जिसमें दिखाया कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर के लोग काफ़ी गुस्से में हैं इसी के चलते श्रीनगर और बारामूला में 10 हज़ार लोगों की भीड़ नें भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
‘Karbala Karbala, hai hamara darsgaah’.
Peaceful protestors in Kargil (Ladakh) face brutal police action and tear gas shelling.
And, MP Ladakh was telling parliament that people in his constituency are happy.#KashmirIsOurWeAreKashmir#StandwithKashmir#EndKashmirBlockade pic.twitter.com/DNG7PiooDT
— Zafar Mehdi (@mehdizafar) August 8, 2019
पाकिस्तानी मीडिया उस वीडियो के जरिए जो चीज़ बताना चाहती थी उसका काला चिट्ठा आज विदेश मंत्रालय ने सबके सामने खोल दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार नें बताया कि “मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रीनगर में 10,000 लोगों का विरोध प्रदर्शन हुआ था। यह पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।”
इसके आगे प्रवक्ता नें कहा कि “श्रीनगर/बारामुला में कुछ छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए हैं और किसी में 20 से अधिक लोगों की भीड़ शामिल नहीं थी ।”
MHA Spokesperson: There are media reports claiming there was a protest involving 10,000 people in Srinagar.This is completely fabricated & incorrect. There have been a few stray protests in Srinagar/Baramulla and none involved a crowd of more than 20 people pic.twitter.com/fesONQ3xhX
— ANI (@ANI) August 10, 2019