राम अयोध्या वापसी यानी दिवाली की छुट्टी बाद कोर्ट अस्तित्व पे करेगा बहस: अल्पसंख्यक आयोग सदस्य

नईदिल्ली : जिस राम के कारण सुप्रीमकोर्ट छुट्टी मनाता है उसी के अस्तित्व पे बहस को लेके अल्पसंख्यक आयोग सदस्य नें सवाल उठाया है !

भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के काम करने वाली संवैधानिक संस्था राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य आतिफ़ रशिद जोकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट और भाजपा से भी जुड़े हैं, उन्होंने अदालत पर सवाल खड़े किए हैं !

अदालत पर कटाक्ष करते हुए अल्पसंख्यक आयोग सदस्य आतिफ़ नें कहा कि “सुप्रीम कोर्ट 7 से 12 अक्टूबर तक दशहरा (भगवान राम की रावण पर जीत) और 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिवाली (भगवान राम की अयोध्या वापसी) के कारण छुट्टियों मनाएगा।”

इसके आगे आतिफ़ बोले कि “दशहरा-दीवाली की छुट्टियों के बाद, अदालत भगवान राम के अस्तित्व पर सुनवाई की बहस फिर से शुरू करेगी।”