9 साल बाद ट्विटर में मायावती, ट्रोलर बोले फालोविंग में 50% SC-ST कोटा नहीं तो भारत बंद

उत्तरप्रदेश की पूर्व CM व BSP सुप्रीमो मायावती नें ज्वाइन किया ट्विटर, स्वागत संदेश में लिखा 'हेलो भाइयों एवं बहनों'

लखनऊ (यूपी) : बसपा प्रमुख बहन मायावती जी नें भी आख़िरकार ट्विटर में आने की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इसका स्वागत राजद नेता तेजस्वी यादव नें भी किया है |

9 साल बाद बहन जी भी ट्विटर में आईं :

उत्तरप्रदेश की पूर्व सीएम बहन सुश्री मायावती नें अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट की घोषणा कर दी है | बता दें कि देश की सभी बड़ी पार्टियों के नेता सोशल मीडिया में ट्विटर के लांचिंग से ही सक्रिय हैं तो उन्होंने भी अपने फलोवर्स की सुनी है और 9 साल बाद वो भी ट्विटर में आ गई हैं |

आपको जानकारी दे दें कि भारत में ट्विटर जनवरी 2010 में लांच हुआ था हालांकि इसकी विश्व में शुरुआत तो साल 2006 में ही हो गई थी |

ट्रोलर नें शुरू में ही उठाया SC-ST व आरक्षण का मुद्दा : 

मायावती नें प्रेस रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा में स्वागत संदेश लिखा कि ” नमस्कार भाइयों एवं बहनों, बड़े ही आदरपूर्वक मैं अपने ट्विटर परिवार से सबको रूबरू कराना चाहता हूं यह शुरुआत व उद्घाटन है @sushrimayawati मेरा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट है |

लेकिन मायवती के ट्विटर में आना लगता है ट्रोलर को भाया नहीं तभी तो उन्होंने शुरुआत से ही बहन जी को ट्रोल करना शुरू कर दिया और लिखा कि बहन जैसा कि एक ट्रोलर लिखता है बहन जी के फलोवर में भी 50% आरक्षण चाहिए…नहीं तो भारत बंद |