नागपुर : मायावती बोलीं वो लाखों दलित, अंबेडकर अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाएंगी।
महाराष्ट्र प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के लिए बीएसपी द्वारा कल दिनांक 14 अक्तूबर को नागपुर के इन्दौरा मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई।
जिसको सम्बोधित करने का बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यक्रम निर्धारित था। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता व प्रत्याशी आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
महाराष्ट्र प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के लिए बीएसपी द्वारा कल दिनांक 14 अक्तूबर को नागपुर के इन्दौरा मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई है, जिसको सम्बोधित करने का मेरा कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता व प्रत्याशी आदि बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) October 13, 2019
संबोधन में दलित नेता मायावती नें बौद्ध धर्म में अम्बेडकर अनुयाइयों, दलितों, पिछड़ों को आने के लिए प्रेरित किया।
अम्बेडकर की तर्ज पर हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म स्वीकारने की मायावती द्वारा नागपुर में घोषणा की गई। मायावती ने कहा कि “उचित समय पर धर्म परिवर्तन करूंगी। मेरे साथ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्तर पर होगा धर्म परिवर्तन।”
मायावती ने कहा कि “14 अक्टूबर 1956 को बाबासाहेब अम्बेडकर ने धर्म परिवर्तन किया था।”
सम्बोधन में मायावती नें कहा कि “लोग पूछते हैं कि आप कब बाबा साहब अंबेडकर की तरह बौद्ध धर्म अपनाएंगी तो मैं बताना चाहती हूं कि उचित समय पर अपने लाखों अनुयायियों के साथ हिन्दू धर्म से बौद्ध धर्म में परिवर्तन करूंगी।”
Mayawati says will convert to Buddhism at appropriate time https://t.co/15fs97nD6W pic.twitter.com/Hg0eFxoEu5
— Times of India (@timesofindia) October 14, 2019