दलितों के मसीहा वो लोग, जो जात-पांत की राजनीति करके पैसों में टिकट बेचते हैं: मेजर पूनिया

मायावती की पार्टी बसपा पर भड़के मेजर सुरेंद्र पूनिया, पूछा- क्या पैसे लेकर टिकट बेचना दलित उत्थान है

नईदिल्ली : आर्मी में मेजर रहे पूनिया बसपा के नोटतन्त्र के जरिए दलितों की राजनीति करने वालों पर तीखा सवाल किया है |

दरअसल राजस्थान में मायावती की पार्टी बसपा के विधायक राजेन्द्र गुहा नें भरी विधानसभा में पार्टी पर संगीन आरोप लगाया था | बसपा विधायक गुहा नें कहा था कि “हमारी पार्टी बसपा पैसे लेकर टिकट बेचती है, गरीब चुनाव नहीं लड़ सकते |”

बसपा विधायक के आरोपों से लोगों नें सवाल पूछना शुरू किया कि ख़ुद को दलितों, पिछड़ों गरीबों की पार्टी कहने वाली बसपा का सदस्य ही पार्टी में खरीद फ़रोख्त की बातें कर रहा है तो फ़िर उनका दलित पिछड़ों का क्या जिनकी बसपा राजनीति करती है ?

ऐसे में आर्मी में मेजर रहे सुरेंद्र पूनिया नें दलितों की राजनीति करने वाली मायावती से कड़ा सवाल किया | उन्होंने पूछा कि “मायावती जी, आपकी पार्टी बसपा के विधायक राजस्थान विधानसभा में कह रहे हैं कि आप पैसे लेकर टिकटें बेचते हो ! क्या यही है दलित उत्थान राजनीति ?”

इसके आगे पूनिया नें बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “जात-पाँत की राजनीति करेंगे और ख़ुद को दलितों का मसीहा कहेंगे |”