पटना (बिहार) : पटना का महावीर मंदिर राम मंदिर के लिए 10 करोड़ व भगवान के चित्रों वाले सिक्के दान करेगा।
केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए जाने की घोषणा की जा चुकी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें देश की संसद में इसकी घोषणा की थी।
बिहार की राजधानी पटना में स्थित महावीर मंदिर अयोध्या में भगवान राम की मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का दान देगा।
महावीर मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी किशोर कुणाल नें कहा कि “मैं पटना में महावीर मंदिर से प्रस्तावित राम मंदिर के लिए दान के रूप में 2 करोड़ रुपये का चेक लेकर अयोध्या जा रहा हूं। हम किश्तों में राम मंदिर के लिए कुल 10 करोड़ रुपये दान करेंगे।”
आगे कहा गया है कि “1818 में ढाले गए 30 सिक्के मंदिर के दान पेटी में पाए गए हैं। ये सिक्के ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा 1818 में ढाले गए थे।”
कुणाल ने कहा कि “सिक्कों में एक तरफ श्री राम, सीता जी लक्ष्मण जी और हनुमान जी के चित्र अंकित हैं। ये सिक्के दान में मिले थे और उन्हें मंदिर के लिए रखा जाएगा।”
Patna’s Mahavir temple to donate Rs 10 crores for Ram temple in Ayodhya
Read @ANI Story | https://t.co/CKu0OZejGM pic.twitter.com/pzr6ciS7h6
— ANI Digital (@ani_digital) February 8, 2020