महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार से दर्जनों NCP-कांग्रेस विधायक नाराज़, शिवसेना बोली- धैर्य रखें, ज्यादा विकल्प नहीं हैं

मुंबई : उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नाराज़ NCP व कांग्रेस विधायकों में नाराज़गी का दौर शुरू हो गया है।

एक मुहावरा बड़ा प्रचलित है “सिर मुड़ाते ही ओले गिरे” ! महाराष्ट्र की राजनीति में ये मुहावरा बिल्कुल मेल खा रहा है जहाँ उद्धव ठाकरे सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद NCP व कांग्रेस के दिग्गज नेता इस्तीफा तक की धमकी दे रहे हैं।

प्रकाश सोलंकी नें सोमवार रात को इस्तीफ़े की घोषणा कर दी। श्री सोलंकी, जो चार मौकों पर बीड जिले की मजलगाँव सीट से विधायक चुने गए, उन्होंने कहा “मैं मंगलवार को इस्तीफा देने मुंबई जा रहा हूं और अब राजनीति से दूर रहूंगा क्योंकि मैं राजनीति करने लायक नहीं रहा।”

बावजूद इस बयान के प्रकाश सोलंकी नें कहा कि “सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार नें साबित कर दिया कि मैं राजनीति करने के लायक़ नहीं हूँ।”

वहीं आज मंगलवार को प्रकाश सोलंकी नें पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद अपना इरादा बदल दिया और कहा वो पार्टी से जुड़े रहेंगे।

इधर कांग्रेसी विधायक संग्राम थोपटे भी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज़ हो गए लेकिन बाद में पार्टी अध्यक्ष नें कहा कि उन्हें मना लिया गया है।

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 36 मंत्रियों को शामिल करके अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया, जिसमें एनसीपी नेता अजीत पवार शामिल थे, जिन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी।

288 सदस्यीय विधानसभा में एनसीपी के पास शिवसेना के बाद 54 विधायक हैं जिसमें पार्टी के 56 सदस्य हैं।

Uddhav and Sharad Pawar

मंत्रिमंडल के विस्तार के ठीक बाद दिग्गज विरोधी नेताओं की इस्तीफा की धमकियां राज्य में सियासी भूचाल लाने के लिए काफ़ी थी। रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से दोनों पार्टियों के दर्जनों नेता नाराज़ हो गए हैं। इसी बीच प्रमुख सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के संजय राउत का महत्वपूर्ण बयान आ गया।

राउत नें कहा कि “NCP के विधायक धैर्य रखें क्योंकि उनके पास अधिक विकल्प नहीं हैं।”

हालांकि मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद राज्य में शुरू हुई खींचतान सरकार को कब तक स्थिर रूप में चलाती है ये भविष्य ही तय करेगा।

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]