गरीब सवर्णों को तोहफ़ा, लखनऊ यूनिवर्सिटी में इसी साल आरक्षण लागू व बढ़ेंगी 800 सीटें

इससे पहले डीयू ने भी इस साल से 10 फीसदी आर्थिक आरक्षण देने की घोषणा की थी.

लखनऊ: गरीब सवर्णों के लिए नऊ विश्वविद्यालय आगामी सत्र में UG व PG की 10 फीसदी सीटें बढ़ाने जा रहा है।

यह फैसला विश्विधालय द्वारा जनवरी 2019 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे है 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण को लागू करने के लिए किया गया है।

फैसले से करीब 800 सीटें बढ़ जाएगी जिससे छात्रों के लिए एडमिशन पाना और भी आसान हो जायेगा।



रजिस्ट्रार एस के शुक्ल के अनुसार सीटें प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे एलएलबी, बीटेक, और बीएड में बढ़ेगी ।

इससे पहले डीयू ने भी इस साल से 10 फीसदी आर्थिक आरक्षण देने की घोषणा कर दी थी जिसके तहत कई आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों का देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना साकार हो सके।