नईदिल्ली : आर्मी चीफ विपिन रावत नें CAA के दौरान हिंसा का नेतृत्व करने वालों को खरी खोटी सुनाई है।
थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत नें CAA व NRC के विरोध में हुई हिंसा पर दुख जताया है। उन्होंने इन कामों के नेतृत्व करने वालों पर निशाना साधा है।
आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सेनाध्यक्ष ने कहा कि “नेता वे नहीं है जो लोगों को गलत दिशा में ले जाए।”
उन्होंने कहा कि “हाल के दिनों में हमने देखा है कि किस तरह बड़ी संख्या में छात्र कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से निकलकर आगजनी और हिंसा करने के लिए लोगों और भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं। हिंसा भड़काना नेतृत्व करना नहीं है।”
#WATCH Army Chief Gen Bipin Rawat: Leaders are not those who lead ppl in inappropriate direction. As we are witnessing in large number of universities&colleges,students the way they are leading masses&crowds to carry out arson&violence in cities & towns. This is not leadership. pic.twitter.com/iIM6fwntSC
— ANI (@ANI) December 26, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नें भी विरोध में हिंसा करने वालों को कहा था कि उन्हें ख़ुद से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने सही किया है।
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद]