‘आजादी आंदोलन से लेकर देश बनाने में ब्राह्मणों का बहुत बड़ा योगदान है’: कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी

हिमा दास की सफ़लता को लेकर काँग्रेस नेता उदितराज नें की थी ब्राह्मण विरोधी टिप्पणी, काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत लोगों नें की जमके आलोचना

नईदिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी नें ब्राह्मणों की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश निर्माण में उनकी अहम भूमिका है।

उदितराज को ब्राह्मण विरोधी बयान पर उन्ही की पार्टी के प्रवक्ता भड़क गए और कहा कि ये मानसिकता छोड़ दो |

भारत में आज खेलों में जहाँ गली-गली में बच्चा-बच्चा हिमा दास का नाम रटने में अपने आप को भारतीय बताकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं कुछ नेता अपनी जातिवादी राजनैतिक दुकान चलाने में लगे हुए हैं |

इसी बीच भाजपा से सांसद रहे व वर्तमान में काँग्रेस का हाथ थाम चुके डाक्टर उदितराज नें विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है |

आपको बता दें कि भारतीय धावक हिमा दास पिछले 1 के अंदर ही 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं |

Like Our Facebook Page: Click here to like

उधर सोमवार को एक ट्वीट संदेश में दलित चिंतक उदितराज नें ब्राह्मणों के खिलाफ निशाना लगाया और कहा कि “हिमा दास के सरनेम मे दास की जगह मिश्रा, तिवारी, शर्मा ये सब लगा होता तो सरकारें करोड़ों रुपए दे देती |”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “ब्राह्मण सरनेम वाली होतीं तो मीडिया भी पूरे दिन देश के सभी चैनलों में चलाते ।”
Suscribe Our Youtube Channel: Click here to Subscribe
उनके इस बयान पर यूजर भी भड़क गए और कहा कि इतनी घटिया सोच से वोट नहीं मिल सकती और जातिवादी राजनीति का जमाना नहीं रहा |