शर्मनाक: डॉक्टरों पर हमले में उदितराज नें घोला जातीय जहर, बोले ‘SC/ST/OBC साथ न दें…’

बंगाल हिंसा : पिछले दिनों व राज्य में डाक्टरों पर हुए बर्बर हमले को बताया राजनैतिक, बोले ये सत्ता हथियाने के लिए हड़ताल है

नईदिल्ली : कांग्रेस नेता उदितराज एक बार फिर डाक्टरों की हिंसा पर विवादित बयान देकर सोशल मीडिया में काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं |

कभी भाजपा के सांसद रहे अब कांग्रेस नेता उदितराज अपने विवादित बयानों के लिए सोशल मीडिया से लेकर हर जगह काफ़ी नापसंद किए जाने लगे हैं और पूरी तरह जातिवादी टैग के हकदार उन्होंने स्वयं को कर लिया है |

क्योंकि पिछले हफ़्ते बंगाल में डाक्टरों पर हुए हमले को उन्होंने राजनैतिक और उससे अधिक बदतर जातिवादी करार कर दिया है | बंगाल में डाक्टरों पर हुए हमले के बाद पूरे देश भर के डाक्टरों नें उनके समर्थन में हड़ताल शुरू कर दी और ममता बनर्जी से मांग की थी कि जब तक उनकी सुरक्षा और हमलावरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक वो काम पर नहीं जाएँगे |

आज उदितराज नें अपने एक ट्वीट में कहा कि “कर्नाटक में एक सांसद ने डॉक्टर को मारा, डॉ कफ़ील के साथ अन्याय हुआ, उत्पीड़न से डॉ पायल तदवी ने आत्म हत्या किया तब देश के डॉक्टर क्यों कुछ नहीं बोले । बंगाल में सत्ता हथियाने के लिए हड़ताल। अपील करता हूँ कि SC/ST/OBC समाज के लोग हड़ताल का साथ ना दें |”

उदितराज के इस जातिवादी जहर घोलने वाले बयान पर लोगों नें उन्हें शर्मिंदा भी किया और नसीहत दी |

ट्विटर यूजर पंकज कुमार राय नें जवाब में लिखा  “कुछ समाज़ सेवा कर लें। SC ST और OBC लोगों का भी कुछ भलाई करें जमीनी तौर पर, उम्र यूँही निकलती जा रही है सिर्फ जहर घोलते घोलते। भाषण बाजी कम एवं कृपा करके समाज़ को जातिवाद के अंधकार में और न धकेलें |”

ऐसी ही कई यूजर्स नें जातिवादी राजनीति को कोई जगह नहीं लिखकर उनके इस ट्वीट की भर्त्सना की |