हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की घटना पर देश में लोग आक्रोशित हैं, लोग जगह जगह पीड़िता को न्याय दिलाने की माँग कर रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा “देश के सभी नागरिकों को इस प्रकरण में मुखर होकर अपनी आवाज़ बुलन्द करनी चाहिये।”
सरकार और न्यायालय ऐसी कठोर कार्यवाही करे कि देश में मिसाल बन जाये… देश के सभी नागरिकों को इस प्रकरण में मुखर होकर अपनी आवाज़ बुलन्द करनी चाहिये। #JusticeForPriyankaReddy
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) November 29, 2019
आपको बता दें कि हैदराबाद के जिस क्षेत्र में ये क्रूरतम व अमानवीय घटना घटी है वहां की बार एसोसिएशन नें दरिंदों को सबक सिखाने के लिए सामूहिक रूप से किसी भी कानूनी मदद देने से इंकार कर दिया है।
Hyderabad: Shadnagar Bar Association to not lend any kind of legal support to the four accused involved in the alleged rape and murder of a woman veterinary doctor. #Telangana
— ANI (@ANI) November 30, 2019
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग, NCW की टीम नें भी घटनास्थल का दौरा किया और राज्य की पुलिस को नोटिस भेजा गया है।
इसके अलावा NCW अध्यक्ष रेखाशर्मा नें घटना पर पुलिस की गैरजिम्मेदाराना हरक़तों का भी ख़ुलासा किया।
रेखा शर्मा नें बताया, “पीड़िता के परिवार नें केस पर पुलिस की नकारात्मक भूमिका बताई, पुलिस नें उन्हें सुना भी नहीं।”
इससे ज़्यादा पुलिस नें ये तक कहा कि “लड़की भाग गई होगी, वो पुलिस वाले एक दूसरे से इस बात पे लड़ रहे थे कि ये घटना किसके अधिकारक्षेत्र में आती है। इससे और देरी हुई, यदि ऐसा नहीं होता तो शायद जान बच जाती।”
Rekha Sharma, NCW Chairperson: Family told that role of police was negative. Police didn’t listen to them, they were saying that she must have eloped.They were fighting over jurisdiction, under whose jurisdiction it comes in. This caused delay. They could have saved a life. https://t.co/p81ODL8Osn
— ANI (@ANI) November 30, 2019