नईदिल्ली : पुलवामा हमले को लेकर कुमार विश्वास नें बड़ा बयान दिया है इस बयान में उन्होंने उन राजनेताओं को निशाना बनाया है जो सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं |
सेना से स्ट्राइक का प्रूफ मांगने वाले राजनीतिक झंडू : कुमार विश्वास
14 फ़रवरी को पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले से पूरा भारत शोक में डूबा हुआ है | लोग अपने लालों को खोने की बदला लेने की मांग कर रहे हैं वहीं जगह जगह कैंडल मार्च निकालकर पाक के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है |
देश के प्रसिद्ध कवि व राजनेता कुमार विश्वास नें सेना से सर्जिकल का सबूत मांगने वाले नेताओं को आड़े हाँथ लिया और कहा कि ” सेना से अनुरोध है कि उसकी सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ मांगने वाले राजनीतिक झंडुओं, को अपने साथ जीप के आगे-आगे ले जाएं ताकि उन्हें वहीं सबूत मिल सके | ”
शोक में KV सम्मेलन का शो नहीं कर सकता: कुमार विश्वास
ट्विटर पर पूछे गए सवाल, ‘उनका साप्ताहिक KV सम्मेलन प्रसारित होगा या नहीं, पर जवाब देते हुए कुमार बोले कि ” जब वीर जवानों की शहादत में शोक छाया हुआ है उस समय मैं टीवी स्क्रीन में नहीं शो के लिए आ सकता ” |
कुमार के इस कदम को लोगों नें काफ़ी सराहा, एक यूजर लिखते हैं ” धन्यवाद सर, इज्जत और बढ़ गयी, हमें आप और आपकी टीम पर गर्व है