‘CAB का विरोध करने वाले 90% लोगों को पता नहीं कानून क्या है’- कुमार विश्वास

नईदिल्ली : CAB के विरोध दौरान हुई हिंसा व आगजनी पर कुमार विश्वास नें नाराजगी जाहिर की है।
देश के मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास नें CAA कानून पर हाल में देश के विभिन्न स्थानों पर हुए हिंसक घटनाओं की कड़ी आलोचना की।
नागरिकता कानून को लेकर उन्होंने रोहतक में एक बड़ा बयान दिया।
Renowned Poet Kumar Vishwas
कुमार रोहतक में हिंदी अखबार अमर उजाला द्वारा आयोजित युवा शक्ति कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का हिस्सा थे।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कानून पर कहा कि “हम एक दूसरे से सहमत असहमत हों, हम किसी कानून के पक्ष विपक्ष में हों, लेकिन किसी नेता की क्या हैसियत जो आपको देश के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतार दे।”
Anti CAA Protests

आगे कुमार नें कानून के अंध समर्थकों व विरोधियों को लपेटे में लेते हुए कहा कि “मैं दावा कर सकता हूँ कि जिस क़ानून पर चर्चा चल रही है उसके 90% समर्थकों व विरोधियों को पता नहीं क्या है।”

इसके अलावा भी उन्होंने हिंसक आंदोलनों का मुद्दा उठाया जिसमें पुलिस पर हुए हमलों व सरकारी सम्पत्तियों को प्रदर्शनकारियों द्वारा नुकसान पहुंचाने को लेकर काफ़ी नाराज़गी ज़ाहिर की।

A Police Constable Amid CAA Protests, UP

कुमार नें कहा “आज़ादी से पहले व बाद में क़ानून बनवाने/बदलवाने के लिए सैंकड़ों आंदोलन हुए हैं, लेकिन हर वो आंदोलन जो देश को आग में झोंकता हो, कभी सफल नहीं हो सका।अगर देश व अपने आंदोलन से ज़रा भी प्यार है तो पुलिस पर हमला करना,सरकारी सम्पत्ति को आग लगाना बंद करें, असहमति व लोकतंत्र ज़िंदा रखें।”

साथ ही केंद्र सरकार के कानून को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा UN में नागरिकता कानून की निगरानी वाले बयान पर ममता बनर्जी की आलोचना की।

Kumar Vishwas

कुमार नें कहा “भारत के आंतरिक मामले में UN ? राजनैतिक विरोध-विद्वेष सब ठीक है दीदी, जमकर करिए, ज़ोरदार करिए, सब साथ आएँगे, पर देश के आंतरिक मतभेद में विदेशी पंच बुलाने की बात बेहद घटिया और खेदजनक है। यहीं लड़िए, जीतिए, क़ानून बनाइए, बदलिए बाक़ी UN या किसी भी विदेशी पंच की ऐसी की तैसी।”

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]