आगे कुमार नें कानून के अंध समर्थकों व विरोधियों को लपेटे में लेते हुए कहा कि “मैं दावा कर सकता हूँ कि जिस क़ानून पर चर्चा चल रही है उसके 90% समर्थकों व विरोधियों को पता नहीं क्या है।”
सुनिए @DrKumarVishwas का छात्रों को संदेश #CAB बिल के संबंध में…समर्थन करिये, विरोध करिये, डिबेट करिये लेकिन हमारे आपके टैक्स के पैसों से बनी किसी चीज को नुकसान न पहुंचाइये, किसी पार्टी, किसी नेता के बहकावे में न आइये pic.twitter.com/tuPygi4LDl
— Bishnukant Shukla☀️ (प्रयागराज वाले) (@BishnukantShukl) December 19, 2019
इसके अलावा भी उन्होंने हिंसक आंदोलनों का मुद्दा उठाया जिसमें पुलिस पर हुए हमलों व सरकारी सम्पत्तियों को प्रदर्शनकारियों द्वारा नुकसान पहुंचाने को लेकर काफ़ी नाराज़गी ज़ाहिर की।
कुमार नें कहा “आज़ादी से पहले व बाद में क़ानून बनवाने/बदलवाने के लिए सैंकड़ों आंदोलन हुए हैं, लेकिन हर वो आंदोलन जो देश को आग में झोंकता हो, कभी सफल नहीं हो सका।अगर देश व अपने आंदोलन से ज़रा भी प्यार है तो पुलिस पर हमला करना,सरकारी सम्पत्ति को आग लगाना बंद करें, असहमति व लोकतंत्र ज़िंदा रखें।”
आज़ादी से पहले व बाद में क़ानून बनवाने/बदलवाने के लिए सैंकड़ों आंदोलन हुए हैं,लेकिन हर वो आंदोलन जो देश को आग में झोंकता हो,कभी सफल नहीं हो सका.अगर देश व अपने आंदोलन से ज़रा भी प्यार है तो पुलिस पर हमला करना,सरकारी सम्पत्ति को आग लगाना बंद करें?
असहमति व लोकतंत्र ज़िंदा रखें??? https://t.co/iIc4p8Z7XU— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 20, 2019
साथ ही केंद्र सरकार के कानून को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा UN में नागरिकता कानून की निगरानी वाले बयान पर ममता बनर्जी की आलोचना की।
कुमार नें कहा “भारत के आंतरिक मामले में UN ? राजनैतिक विरोध-विद्वेष सब ठीक है दीदी, जमकर करिए, ज़ोरदार करिए, सब साथ आएँगे, पर देश के आंतरिक मतभेद में विदेशी पंच बुलाने की बात बेहद घटिया और खेदजनक है। यहीं लड़िए, जीतिए, क़ानून बनाइए, बदलिए बाक़ी UN या किसी भी विदेशी पंच की ऐसी की तैसी।”
भारत के आंतरिक मामले में यू०एन० ?राजनैतिक विरोध-विद्वेष सब ठीक है दीदी, जमकर करिए,ज़ोरदार करिए,सब साथ आएँगे,पर देश के आंतरिक मतभेद में विदेशी पंच बुलाने की बात बेहद घटिया और खेदजनक है?यहीं लड़िए..जीतिए..क़ानून बनाइए…बदलिए?
बाक़ी यू०एन० या किसी भी विदेशी पंच की ऐसी की तैसी?? https://t.co/AdWY1iTkQP— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 19, 2019
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]