ट्रेन हादसे से दुखी कुमार विश्वास ने रोका आज तक का KV सम्मेलन शो

यह शो KV सम्मेलन के नाम से देश के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल यानी आज तक पर शनिवार व रविवार की रात 8 बजे आता है।

नई दिल्ली : शुक्रवार शाम पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास हुए ट्रेन हादसे में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।देश की सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने शोक में डूबे हुए परिवारों को सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक जताया है ।

आपको बता दें कि इस हादसे में रावण दहन देख रहे लोगों की ट्रेन के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई, ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी मरने वालों की संख्या लगभग 60 है और यह आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है। लिहाजा इस घटना ने पूरे देश को शोक की लहर में डुबो दिया है।

लेकिन इस घटना के बाद एक अलग खबर भी निकल कर सामने आई है जिसे लोग सोशल मीडिया में खूब सराह भी रहे हैं। असल में बात यह है कि वर्तमान में हिंदी की दुनिया के बेताज बादशाह, कवि व राजनेता कुमार विश्वास का एक शो आज तक चैनल पर आता है।

यह शो KV सम्मेलन के नाम से देश के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल यानी आज तक पर शनिवार व रविवार की रात 8 बजे आता है। लेकिन कल हुए अमृतसर ट्रेन हादसे से कवि कुमार विश्वास इतने दुखी हुए कि उन्होंने शनिवार के इस प्रोग्राम को रुकवा दिया। यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में संदेश के जरिए साझा की ।

इसमें इस शनिवार के दिन ” फेवरेट सेलेब ” के रूप में फिल्म जगत की नई नवेली व बेहतरीन अदाकारा परिणीति चोपड़ा व कपूर खानदान के चमकते सितारे अर्जुन कपूर आने वाले थे।

अब आपको इस KV सम्मेलन के कुछ अंदर की बात भी बता देते है, इसे वास्तव में कुमार विश्वास ने नहीं बल्कि उनके दर्शकों ने चालू करवा दिया। उन्होंने यह बात कही कि आज लोगों की उनके हिंदी कविता के प्रति इतनी मोहब्बत है और लोग उन्हें आज हिंदी का बेहद लोकप्रिय कवि मानते हैं । बेशक आज वह देश से लेकर विदेश तक समय-समय पर कवि सम्मेलन करते हैं, लाइव कंसर्ट करते हैं जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन उनकी लोकप्रिया आज इस कदर परवान चढ़ी है कि लोग सम्मेलन स्थल पर क्षमता से ज्यादा उपस्थित हो जाते हैं और इसमें कुछ लोगों को सीट भी नहीं मिलती और वो बाहर खड़े इंतजार करते हैं। इसके बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जताते हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए डायरेक्ट मैसेज भी करते हैं कि ” हमें आपको सुनने का मौका नहीं मिल पाया। ” इन सब मसलों को समझते हुए KV सम्मेलन शो आज तक न्यूज़ चैनल पर चालू किया है। यह शो सितंबर महीने की 22 तारीख से प्रारंभ हुआ है, यह शो रात 8:00 बजे हर हफ्ते शनिवार और रविवार को सप्ताह की सुर्खियों भरी खबरों पर कॉमेडी के अचार व मसाले के साथ परोसा जाता है । जो कि लोगों को खूब पसंद आता है। अब शनिवार के इस एपिसोड के प्रसारण को रोकने पर उनके दर्शक समझ नहीं पाए कि अचानक इसको हुआ क्या ? आखिरी अचानक शो क्यों बंद हो गया ? यहां तक कि उनके एक ट्विटर फॉलोवर आशीष तिवारी ने उनके इस शो के प्रोमो वीडियो के जरिए सवाल भी डाला कि ” आज शो क्यों नहीं आया ? ” हालांकि फिर उन्होंने इसका जवाब भी दिया। अर्थात यह खबरें लोगों के दिलों में उनके लिए सम्मान की पराकाष्ठा को और भी बढ़ा देने वाली हैं।