महर्षि कणाद नें हजारों साल पहले दी थी परमाणु थ्योरी: कुमार विश्वास

नईदिल्ली : शिक्षा मंत्री के समर्थन में कुमार विश्वास नें बताया कि हजारों साल पहले ही भारतीय ऋषियों द्वारा परमाणु थ्योरी दी जा चुकी है।

दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पिछले दिनों IIT मुंबई के एक कार्यक्रम में थे जहां उन्होंने महर्षि चरक द्वारा बताए गए अणु परमाणु की थ्योरी पर बोल रहे थे । उन्होंने कार्यक्रम में कहा था कि ‘चरक ऋषि ने की थी अणु-परमाणु की खोज’ ।

उनके इस बयान पर ABP न्यूज़ नें सवाल खड़े करते हुए इसको अजीबोगरीब बयान कह डाला । इधर इस रवैये पर कुमार विश्वास भड़क गए और उन्होंने ABP न्यूज़ के पत्रकार जिसने यह ख़बर लिखी थी उसकी मानसिकता पर जुबानी प्रहार किया ।

विश्वास नें पूछा कि “इसमें क्या अजीब है? महर्षि कणाद ने हज़ारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता) ।” इसके आगे उन्होंने कहा कि “समस्या कुछ ज्ञानचंद दोस्तों के माइंडसैट की है जिन्हें हज़ार साल की ग़ुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा ।”

इधर यूज़र्स नें भी ABP न्यूज़ की पश्चिम को महान मानें जाने वाली पत्रकारिता पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि “निशंक का बयान तो अजीबोगरीब नहीं पर ABP की पत्रकारिता जरूर अजीबोगरीब है।”