मुंबई : कोटक महिंद्रा बैंक के CEO नें मांसाहारी भोजन को पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए शाकाहारी भोजन की सलाह दी है।
कोटक महिंद्रा बैंक के CEO उदय कोटक नें मांसाहारी भोजन की बजाय शाकाहारी भोजन के लिए लोगों को प्रेरित किया है।
मांसाहारी भोजन से उत्पन्न प्रदूषण के कारण उदय कोटक नें मांसाहारी भोजन की बजाय शाकाहार भोजन को पर्यावरण संरक्षण दृष्टि से सही माना।
मांसाहार से पृथ्वी पर प्रदूषण की एक रिपोर्ट जिसे अमेरिकी मीडिया ब्लूमबर्ग नें प्रकाशित किया था उसे साझा करते हुए कहा कि “मैं भोजन की पसंद की स्वतंत्रता को महत्व देता हूं लेकिन शाकाहार होना ग्रह (धरती) के लिए अच्छा है।”
आगे लिखा “रात के खाने में बीफ ठीक उस तरह प्रदूषण करता है जैसे 160 KM की स्पीड से की ड्राइविंग करना।”
“पूरे विमानन क्षेत्र की तुलना में अधिक ग्रीनहाउस उत्सर्जन के लिए पशुधन जिम्मेदार हैं।”
I value freedom of choice but vegetarianism is good for the planet.
Beef at dinner is as polluting as driving 160 km. Livestock are responsible for more greenhouse emissions than the entire aviation sector. Happy Dussehra! https://t.co/7TZA88BMSJ
— Uday Kotak (@udaykotak) October 8, 2019