“रेप पर मैंने अपनी तरफ से नहीं कहा, ये इन्वेस्टीगेशन से आया फैक्ट है” – सीएम खट्टर

रेप पीड़ितों पर दिए बयान पर खट्टर साहब ने दी सफाई कहा "राजनीति नहीं सामाजिक तौर पर डील करे"।

हरियाणा : सूबे के मुख्यमंत्री खट्टर जी के रेप पर दिए बयान की लाइन विपक्षी दलों के कटाक्ष का साजो सामान बन गयी है। कल रात एक रैली में राज्य के कर्ता धर्ता खट्टर जी रेप घटनाओ पर एकाएक बोलने लग गए, फ्लो फ्लो में सीएम साहब लिमिट ही क्रॉस कर डाले जिसके बाद विपक्षी दल ने उन्हें आड़े हाथो लेते हुए कहा की “इन साहब पर हमारी बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा है”।

क्या कहा था खट्टर ने पढ़िए : ज्यादातर दुष्कर्म व छेड़छाड़ साथ बैठने-धूमने वाले करते हैं : हरियाणा सीएम


चारो तरफ उड़ रही खिल्लियो के बाद खट्टर साहब ने आगे बढ़ कर सफाई देते हुए कहा की “मैंने सहमति नहीं कहा, मैंने बिटवीन नौन(known)कहा. ये मेरी ओर से कही गयी बात नहीं है यह इंवेस्टीगेशंस से आया फैक्ट है. इससे सामाजिक तौर पे डील करना चाहिए, इसमें राजनीति नहीं देखनी चाहिए”।

अब खट्टर जी जितने चाहे बयान अपनी सफाई में रगड़ डाले पर शब्द है निकल गए है वापस कहा आएंगे, खट्टर जी के बयान पर आ रहा बीजेपी का बयान ऐसा है जैसे मानो बोल रहे हो दाग अच्छे है !!!