जनरल की अधिक फीस पर छात्रा ने पूछा सवाल तो केजरीवाल सरकार ने की 100% छूट की घोषणा

छात्रा ने मंत्री जी से सवाल पूछा था कि 12 वी बोर्ड परीक्षा में सामान्य वर्ग को डेढ़ हजार रूपए फीस देनी पड़ती है जबकि ST वर्ग के लिए यह मात्र 50 रूपए है।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार महिलाओ पर मेहरबान होने के बाद छात्रों पर मेहरबान होने जा रही है। पहले मेट्रो में महिलाओ के मुफ्त सफर कि घोषणा के बाद सरकार अब सभी छात्रों की फीस लौटाएगी।

त्यागराज स्टेडियम से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा करते हुए बताया की इससे दिल्ली के सभी छात्रों को फायदा पहुंचेगा।

दिल्ली सरकार पहले ही शिक्षा के बजट में भारी भरकम इजाफा कर चुकी थी जिससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत में बेहतरी देखने को मिली थी।

हालाँकि छात्रों के परिवार की सालाना आय पर यह फीस माफ़ की जाएगी जिसके लिए सरकार ने तीन स्लैब तैयार किये हैं।

दिलचस्प बात यह की यह सोच मनीष सिसोदिया को तब आई थी जब एक छात्रा ने प्रश्न पूछ कर उपमुख्यमंत्री को इस पर सोचने को विवश कर दिया था।

छात्रा ने मंत्री जी से सवाल पूछा था कि 12 वी बोर्ड परीक्षा में सामान्य वर्ग को डेढ़ हजार रूपए फीस देनी पड़ती है जबकि ST वर्ग के लिए यह मात्र 50 रूपए है।

यह प्रश्न उपमुख्यमंत्री को इतना चुभ गया की उन्होंने छात्रों को इतनी पड़ी सौगात दे डाली है।

कैसे मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार के मुताबिक छात्र के परिवार की सालाना आय के हिसाब से फीस माफ़ की जाएगी । छात्रों को पहले शुल्क जमा करना होगा इसके बाद सरकार छात्रवृत्ति के हिसाब से फीस लौटा देगी।

किसकी कितनी फीस होगी वापस
सालाना आय पैसा वापस
2.5 से 6 लाख 25%
1 से 2.5 लाख 50%
1 लाख से कम 100%

आपको बता दे कि पहले से ही छात्रों को केजरीवाल सरकार 10 लाख तक का शिक्षा लोन दिलाती आई है जिसमे गारंटर सरकार ही बनती थी।