पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सेना ने निकाली भर्ती, भर्ती के लिए पहुंची रिकॉर्ड भीड़

हाल ही में हुए हमले में शहीद हुए थे सीएआरपीएफ के 44 जवान, पुरे देश में हुए थे पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

कश्मीर(पुलवामा) : एक तरफ घाटी में सुरक्षा बलों पर बढ़ते हमले से जहा स्थिति चिंताजनक बनी हुई है तो वही इन अलगावादी नेताओ की गीदड़ भभकी के बीच कश्मीर के युवा भारतीय आर्मी द्वारा निकाली गयी भर्तियों में भर्ती होने पहुंचे। भारतीय सेना की तरफ से 111 पदों पर बारामुला जिले में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली गयी थी जिसमे स्थानीय युवाओ की भीड़ भर्ती होने उमड़ पड़ी थी।

ज्ञात हो की 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे सीआरपीएफ के काफिले में एक लाल स्कॉर्पियो आ टकराई जिसमे भारी मात्रा में विस्फोटक भरा हुआ था। हमले में कुल 44 जवान शहीद हुए जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने वीडियो जारी कर ली गयी थी।

हमले के बाद भारत सरकार ने बेहद कड़क रुख अपनाते हुए आर्मी को पूरी छूट दे दी है वही पाकिस्तान को मिलने वाले मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने के आदेश दे दिए। इसके साथ ही वित्त मंत्री अरुण जैटली ने ट्वीट कर जानकारी दी की पाकिस्तान से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओ पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा कर 200 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है।

भर्ती में पहुंचे बिलाल अहमद ने ANI से बातचीत में बताया की उन्हें अपनी परिवार को चलाने व देश को सेवा करने का मौका मिल रहा है, इससे ज्यादा हमें क्या चाहिए?