‘कश्मीर का इतिहास ये है कि वो पहले 100% हिंदू राज्य था’- IPS फ़ारूक़ खान का दावा

जम्मू कश्मीर : उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान बोले कश्मीर पहले 100% हिंदू बहूल था।

जम्मू कश्मीर के पूर्व IPS फारूक खान नें कश्मीर के इतिहास को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि फारूक खान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जगदीश चंद्र मुर्मू के सलाहकार भी हैं।

फारूक खान नें गुजरात में आयोजित इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम में से बहुत कम लोग जानते हैं कि कश्मीर एक 100% हिंदू राज्य था। जो लोग वहां जाते हैं, उन्हें कश्मीर संग्रहालय का दौरा करना चाहिए। और देखना चाहिए कि वहां क्या है, जो आपको प्राचीन कश्मीर के इतिहास की तस्वीर साफ करता है।

इसके बाद फारूक खान नें इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव के दौरान अपने ही देश में विस्थापित कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि “हमारे लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण लक्ष्य यह है कि हमारे सभी कश्मीरी पंडित भाई और बहन जिन्हें बंदूक की धमकी के कारण घर छोड़ना पड़ा था वो पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में वापस आएं। और बिना डर व धमकी के कश्मीर में अपने क्षेत्र का आनंद लें।”