CAB के समर्थन में 22 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगी करणी सेना, कहा- देशहित सर्वोपरि

जयपुर (Raj) : करणी सेना ने CAB में सरकार का समर्थन देने के लिए देश की राजधानी की सड़कों पर उतरने की घोषणा की है।
CAB जोकि अब CAA बन चुका है उसके समर्थन में कई संगठन सामने आ रहे हैं। कल ही राजस्थान की जानी मानी सामाजिक संस्था समता आंदोलन समिति नें CAB व NRC पर केंद्र सरकार को समर्थन जता दिया है।
Samta Andolan Samiti, Rajsthan
वहीं इसी सप्ताह CAB व NRC को देशहित बताकर केंद्र को समर्थन देने वाले राजस्थान के क्षत्रिय संगठन श्री राजपूत करणी सेना नें अब सड़कों पर उतरकर कानून के समर्थन की घोषणा की है।
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा नें सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी सूचना साझा की।
Shri Rajput Karni Sena Chief, Mahipal Singh Makrana


संगठन के अध्यक्ष नें कहा “अब वक्त आ गया है सड़क पर आकर केन्द्र सरकार को समर्थन करने का, क्या आप सहमत है ? 22 दिसम्बर को केन्द्र सरकार के निर्णय के समर्थन में दिल्ली कूच करने के लिये! ये तय हो गया गद्दार कितने है अब तय हो जाये देशभक्त कितने है। राष्ट्रभक्ति सर्वोपरी !”
इस तरह से अब आने वाले 22 दिसंबर को करणी सेना देश की राजधानी कूच करेगी। और नागरिकता कानून के समर्थन में सभा, रैली, मार्च की तैयारी की जा रही है।
Shri Rajpoot Karni Sena, In Support of CAB
आपको बता दें कि करणी सेना नें NRC के मुद्दे पर कहा था बांग्लादेश से आए घुसपैठिए एड्स व महामारी हैं।
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]