जयपुर (Raj) : CAB पर श्री राजपूत करणी सेना नें कहा सरकार के समर्थन में देश सेना व पुलिस के साथ खड़ा हो।
देश में CAB पर चल रहे लगातार उठापटक के बीच करणी सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने एक फेसबुक कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया। जिसमें CAB व NRC के मुद्दों पर उन्होंने देश की सरकार को करणी सेना का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
“नागरिकता कानून में करणी सेना ने अपने देशभर में करणी सैनिकों को सरकार के पक्ष में खड़े होने के लिए घोषणा की है। महिपाल सिंह मकराणा ने लाइव कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षत्रिय का धर्म है देश प्रथम, मिट्टी प्रथम, धर्म जाति से पहले देश, देश रहेगा तभी क्षत्रिय रहेगा तभी काम रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी को इसके लिए धन्यवाद हर एक हिंदुस्तानी को इसके लिए धन्यवाद लेकिन बाहरी को नहीं। समझना होगा हिंदुस्तान जो आना चाहते है क्योंकि उनके देशों में जैसे पाकिस्तान बांग्लादेश में भुखमरी, हिंसा, आतंकवाद है। यहां भारत में उनको खाना फ़्री, राशन कार्ड बन जाता है कुछ सरकार वोट बैंक इन कीड़े मकोड़े की गंदगी को देश में नागरिकता नहीं होने के बावजूद देश में इतना बवाल मचा रहे हैं ।”
“पद्मावत का विरोध किया था तो हमें मीडिया आजतक आतंकवादी बताते लेकिन इनके बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए आज कोई मीडिया नहीं।”
“यदि आप शरणार्थी बनकर रहना चाहते हैं तो आग लगाना कैसे हो सकता है ? पूरा देश मोदी जी को इसके लिए समर्थन करें। ये बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में बताऊँ यहां के मुस्लिम के बच्चों का ही हक़ खाएंगे उनके देश खुद उनको बाहर निकाल रहे हैं फिर भी और कांग्रेस पार्टी इस NRC व CAB का विरोध कर रही है। उसका मुंह भी नहीं देखना चाहता। मोदी का विरोध किया लेकिन इसमें साथ हूं।”
“बांग्लादेशी घुसपैठी एड्स-महामारी हैं और आड़ से भारतीय मुस्लिम का रूप बन कर ही यहां के मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं।
उधर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रदर्शनकारी बच्चे को देखिए यह लगते नहीं पढ़ने वाली। एक लड़की तीन जगह प्रोटेस्ट कर रही है। पुलिस को ग़लत इशारे दिखा रही है बिना।”
“बांग्लादेशी घुसपैठियों को देखिए बिना अधिकार यह लोग इतना उपद्रव कर रहे हैं CAB क्या है, पता नहीं कि यह है क्या, जिनको फुल फॉर्म भी पता नहीं वो विरोध कर रहे हैं।
करणी सेना इस विषय पर देश की सरकार के पूर्ण समर्थन में है, शासन-प्रशासन के साथ खड़ी हो जितने हमारे करणी सैनिक है।”
“और बंगाल के बारे में पूरे देश को बता दे ममता दीदी ने राज्य को आग के हवाले कर दिया, 8 साल का, 12 साल का बच्चा आग लगा रहा है।
यह अलग बात है कि कई मुद्दों पर करणी सेना सरकार से अलग हो सकती है जैसे आने वाले कुछ दिनों में आरक्षण पर करणी सेना दिल्ली का घेराव करेगी केंद्र सरकार के खिलाफ। लेकिन इस बिल पर मोदी व शाह ने सही किया और जहां बात है संपत्ति को नष्ट करने वालों की, करणी सैनिक इनको मुंहतोड़ जवाब दें। ये हिंसक प्रदर्शनकारी राजस्थान को कुछ कर नहीं सकते।”
“उधर ऐसे लोगों को अब कांग्रेस, बंगाल में ममता और केरल में इनको समर्थन दिया जा रहा है। लेकिन विश्व में अगर कोई ऐसा देश है जहां मुसलमान सुरक्षित है वह भारत है यहां इस्लाम खतरे में नहीं है बल्कि इस्लाम खतरे में है जो इस्लामिक देश है।
लेकिन प्रदर्शन के नामपर जो गलत करेगा उसे करणी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी, यहां बीजेपी कांग्रेस की बात नहीं है CAB के समर्थन के लिए खड़ा हो। पूरा देश दिखाए कि भारत क्या है और सब पुलिस सेना के साथ खड़े हैं।”
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे]