नईदिल्ली : आर्थिक आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में लाखों सवर्ण-OBC समाज के लोगों नें इंदौर को एक वक़्त के लिए थाम दिया ।
करणी सेना की महारैली, आर्थिक आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में लाखों लोग सड़क पर उतर कर कमलनाथ सरकार सहित सभी सरकारों का विरोध किया ।
इस रैली को सरकारों के ख़िलाफ़ आरक्षण को लेकर शक्ति प्रदर्शन के रूप में किया गया । जिसमें करणी सेना के तत्वावधान में सवर्ण-ओबीसी समाज के लाखों का हुजूम उमड़ पड़ा और इंदौर की गलियां कार्यकर्ताओं की भीड़ में पट गईं ।
आज इन्दौर मध्य प्रदेश में राजपूत समाज और करणी सेना @shree_karnisena की विशाल रैली एवं महासम्मेलन में लाखो की संख्या में उमड़ा जन सैलाब आज मध्य प्रदेश की सड़कें थम गई https://t.co/nQrFfOjU8M pic.twitter.com/hGpI4u9JFQ
— श्री करणी सेना ?जय राजपूताना? (@shree_karnisena) September 15, 2019
इस रैली का आयोजन इंदौर के देवास नाके से होते हुए चिमन बाग़ तक किया गया जहां अंत में करणी सेना के पदाधिकारियों नें महासभा को संबोधित किया ।