खेलो इंडिया : किसान की बेटी ने जीता गोल्ड, पापा ने कहा हर सफर में तैयार हैं हम
कर्नाटक के एक किसान की बेटी पुणे में खेलो इंडिया में बनी गोल्ड मेडलिस्ट, भविष्य का सपना है देश का नाम करना
कर्नाटक की अक्षता कमाती ने यहां खेलो इंडिया युवा खेलों में भारोत्तोलन 71 किलो अंडर 21 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
एक किसान की बेटी कमाती ने स्नैच में 73 किलो वजन उठाया और दो बार 76 किलो उठाने में नाकाम रही । उसकी प्रतिद्वंद्वी लावण्या राय (79) और अरूणाचल प्रदेश की पी एच रोशनी ने 77 किलो वजन उठाकर बढत बना ली ।
इसके बाद क्लीन एंड जर्क में कमाती ने 100 किलो और 103 किलो वजन उठाया लेकिन अगले दो प्रयास में 107 किलो नहीं उठा सकी ।
कमाती ने कुल 176 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि राय 174 किलो वजन उठाकर दूसरे और रोशनी तीसरे स्थान पर रही ।
एक किसान की बेटी कमाती ने स्नैच में 73 किलो वजन उठाया और दो बार 76 किलो उठाने में नाकाम रही । उसकी प्रतिद्वंद्वी लावण्या राय (79) और अरूणाचल प्रदेश की पी एच रोशनी ने 77 किलो वजन उठाकर बढत बना ली ।
इसके बाद क्लीन एंड जर्क में कमाती ने 100 किलो और 103 किलो वजन उठाया लेकिन अगले दो प्रयास में 107 किलो नहीं उठा सकी ।
कमाती ने कुल 176 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि राय 174 किलो वजन उठाकर दूसरे और रोशनी तीसरे स्थान पर रही ।