कांग्रेस नें मानी हार, सिब्बल बोले- CAA लागू करने के लिए कोई राज्य नहीं कर सकता मना !

नईदिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता नें CAA पर अपनी ही पार्टी का मनोबल तोड़ने का काम किया है।
जहां एक तरफ़ कांग्रेस CAA पर विरोध किए जा रही है वहीं उसी की पार्टी के नेता नें कानून पर हार मानने वाला बयान दे दिया है। और ये नेता कोई दूसरे नहीं बल्कि दिग्गज व अनुभवी वकील कपिल सिब्बल।
कपिल सिब्बल नें राज्यों व केंद्र पर CAA लागू करने के विवाद पर स्पष्ट करते हुए कहा “यदि CAA पारित हो जाता है, तो कोई भी राज्य यह नहीं कह सकता है कि ‘मैं इसे लागू नहीं करूंगा’।”

आगे उन्होंने कानून को अस्वीकारने को असंवैधानिक करार देते हुए कहा “राज्य द्वारा CAA को लागू न करना, यह संभव नहीं है और असंवैधानिक है।”

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल CAA को लेकर आज शनिवार को केरल साहित्य समारोह 2020 के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि देश के 2 राज्यों पहले केरल बाद में पंजाब नें CAA न लागू करने के लिए अपनी अपनी विधानसभाओं से कानून के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास किया था।