ब्राह्मणों के विरोध में उतरे सिब्बल, बोले ओम बिरला की इज्ज़त ब्राह्मण होने से नहीं करते

नईदिल्ली : कपिल सिब्बल बोले लोकसभा अध्यक्ष की इज्ज़त हम ब्राह्मण होने से नहीं करते ।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल नें ब्राह्मणों के विरोध में सुर भांपा है ।

दरअसल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नें 8 सितंबर को राजस्थान के कोटा में ब्राह्मण महासभा के एक कार्यक्रम में समाज को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कामों का बखान किया । उनके त्याग और समर्पण की भी तारीफ़ की ।

बिरला नें कहा था कि “समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है। यह स्थान उनकी त्याग, तपस्या का परिणाम है। यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है।”

हालांकि अब बिरला लेफ़्ट-लिबरल के निशाने में आ गए हैं और उन्हें जातिवादी बताने में जुट चुके हैं और उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है ।

इधर कांग्रेसी नेताओं नें भी ब्राह्मण समाज की तारीफ़ करने वाले ओम बिरला को घेरने की कोशिश शुरू कर दी है ।

विरोध सुर में कपिल सिब्बल बोले कि “ओम बिड़ला, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा ‘ब्राह्मणों को जन्म के पुण्य के कारण उच्च सम्मान में रखा जाता है’ यह ऐसी मानसिकता है जो एक जाति को लेकर भारत में असमानता दिखाती है ।”

इसके आगे सिब्बल बोले “बिरलाजी का सम्मान इसलिए नही करते हैं क्योंकि वो ब्राह्मण हैं, बल्कि इसलिए कि वो लोकसभा में हमारे अध्यक्ष हैं ।”