उन्नाव केस में अजीत अंजुम नें ब्राह्मण जाति को ठहराया जिम्मेदार, ट्विटर पे ट्रेंड हुआ ‘अजीत अंजुम कलंक है’

नईदिल्ली : बलात्कार में ब्राह्मण जाति ढूढ़ने वाले पत्रकार अजीत अंजुम को अब लोगों का ट्रोल सहन करना पड़ा है।
TV9 भारत वर्ष के पूर्व पत्रकार अजीत अंजुम अपने एक बयान के कारण ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल उन्नाव रेप केस को लेकर उन्होंने जातिवादी व विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर लोग भड़क उठे।
Former Journalist Of TV9 Ajit Anjum
अजीत नें ये टिप्पणी ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाते हुए की थी जिसमें उन्नाव रेप कांड के घटित होने का कारण ही आरोपियों की जाति ठहरा दी।

उन्होंने टिप्पणी में कहा था कि “उन्नाव के सभी दरिंदे त्रिवेदी और बाजपेयी हैं, ऊंच कुल-गोत्र के ब्राह्मण हैं।”

इस विवादित टिप्पणी पर आज़तक एंकर चित्रा त्रिपाठी भी भड़क उठीं।

उन्होंने कहा, “अजीत अंजुम की ये लाइनें पढ़कर घिन्न आ रही है। कोई आदमी बलात्कारियों में भी ब्राह्मण कैसे ढूढ़ लेता है।”
Anchor Chitra Tripathi
आगे चित्रा नें उनके बयान को बेहद शर्मनाक करार दिया और कहा, “बलात्कारियों की कोई जाति होती है क्या ? हद है…! बेहद शर्मनाक ट्वीट..!”

हालांकि चित्रा त्रिपाठी ही नहीं अन्य पत्रकारों नें भी अजीत अंजुम पर घृणित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

दैनिक जागरण के पत्रकार अनन्त विजय बोले “आरोपी को अगर मज़हब के आधार पर चिन्हित करना ग़लत तो आरोपी की जाति को रेखांकित करना उचित कैसे ?”

इसके अलावा आजतक एंकर व TV पत्रकार रोहित सरदाना नें भी अजीत अंजुम की टिप्पणी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा “पहले पीड़ित को जाति के आधार पर चिन्हित कर के समाज को बाँटते थे। अब आरोपियों को चिन्हित करके बाँटते हैं। क्यूँ कि इनकी सोच ‘कौन जात हो’ से बाहर ना कभी थी, ना कभी होगी !”

वहीं कांग्रेस नेता व जम्मू कश्मीर के एक्टिविस्ट सलमान निज़ामी नें बयान के विरोध में कहा “हैशटैग सांप्रदायिक और अस्वीकार्य हैं। एकजुट रहें, बलात्कारी के लिए सजा की मांग करें- चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। एक बलात्कारी बलात्कारी है, न ब्राह्मण है और न ही सुन्नी है। बलात्कारियों को फांसी दो!”

वहीं कॉलमिस्ट नें जवाब में कहा दिव्य कुमार सोटी नें कहा “मैं ब्राह्मण हूं। कल से ट्वीट कर रहा हूँ। इन लोगों को ब्रह्मराक्षस कहा है। ना जाने कितने और लोग ट्वीट कर रहे हैं। आपको सन्नाटा कैसे लग रहा है ?”

हालांकि इसके बाद अजीत अंजुम के ख़िलाफ़ लोगों ने निशाना साधते हुए ट्रोलिंग भी शुरू कर दी और देखते ही देखते #अजीत_अंजुम_कलंक_है नाम से एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा। जिसमें कई वेरिफाइड लोगों सहित 25 हजार से ज्यादा ट्वीट कर दिए और शामतक भारत में दूसरे नम्बर पर ट्रेंड करता रहा।

Twitter Trend Against Ajit Anjum

हालांकि उनके समर्थन में भी बाद में लोगों ने ट्वीट किए व उनका बचाव किया।