CAB विरोधियों को जवाब: नागरिकता कानून के समर्थन में उतरे JNU के हज़ारों राष्ट्रवादी छात्र !

JNU कैंपस : CAB के विरोधियों को जवाब देने के लिए कानून के समर्थन में विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों नें रैली निकाली।
पूरे देश भर में CAB व NRC सर चढ़कर बोल रहा है। जगह जगह हाल ही में आए CAB का कई यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध किया।
उधर कई लोग अब इसके समर्थन में भी खुलकर सामने आ रहे हैं। और ये तस्वीरें दरअसल देश की जानी मानी JNU यूनिवर्सिटी से आई हैं।
बुधवार 18 दिसंबर को JNU में CAB के समर्थन में  रैली-मार्च का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रवादी विचारधारा को मानने वाले हजारों छात्र सड़क पर उतरे।
JNU Students March In Support of CAB
इस रैली में छात्रों के अलावा शिक्षक व गैर शिक्षक विभाग के लोग शामिल हुए। मार्च में JNU के कई राष्ट्रवादी संगठन जैसे YUVA, JNU-ABVP, JNUTF नें विशेष भूमिका निभाई।

रैली के द्वारा लोगों ने नागरिकता कानून को एक स्वर में स्वागत किया। रैली में लोगों नें समर्थन वाले पोस्टर भी लहराए।

उधर नागरिकता कानून पर सर्वोच्च न्यायालय नें इसके ख़िलाफ़ दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई 22 जनवरी को करेगा। तब तक देखना होगा कानून पर क्या सियासत चलती है।

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]