प्रदर्शनकारी JNU छात्रों को सड़क पर घसीटते हुए थानों में ले गई पुलिस !

JNU कैंपस (दिल्ली) : JNU में प्रदर्शनकारियों छात्रों को पुलिस द्वारा सड़क पर घसीटते हुए हिरासत में ले जाने की रिपोर्ट आई है।

JNU में छात्र और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। JNU छात्र पिछले 2 हफ्तों से अधिक फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर कैंपस के अंदर बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों का आरोप है कि एक बैठक के बाद बग़ैर JNU के नियम कायदों के हॉस्टल व मेस फ़ीस बढ़ा दी गई।

वहीं JNU प्रशासन नें फ़ीस को लेकर कहा कि पिछले 10 सालों से फ़ीस नहीं बढ़ाई गई है और अधोसंरचना विकसित करने के लिए ये फ़ीस बढ़ानी होगी। और कैम्पस में डिफॉल्टर की संख्या भी बहुत बढ़ गई है।

हालांकि शांतिपूर्ण ढंग से समस्या के समाधान के लिए HRD मंत्रालय नें एक उच्चस्तरीय समिति भी बैठा दी है।

उधर प्रशासन नें कुछ फ़ीस को वापस लेने की बात कही लेकिन छात्र पूरी बढ़ी हुई फ़ीस वापस लेने के लिए अपना आंदोलन जारी किए हुए हैं।

इसी को देखते हुए आज JNUSU नें देश भर के शिक्षा संस्थानों से छात्र आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था। JNU छात्र अपनी मांगों को लेकर संसद भवन की तरफ़ मार्च करने वाले थे।

JNU Fee Hike Protests

हालांकि ऐसा करने से उन्हें रोका गया, ऐसा छात्रों का आरोप है। और कुछ छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर थानों में ले गई है।

इसी बीच BBC की एक रिपोर्ट में छात्रों और पुलिस के बीच तकरार बढ़ने का मामला दिख रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस बलात सड़क पर पकड़ रही है।

वहीं JNU प्रशासन नें प्रदर्शनकारी छात्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के समय को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।