पटना: बिहार में एनडीए की सयोगी व बिहार में सत्ता पर काबिज नितीश कुमार की पार्टी JDU ने अपना घोषणापत्र घोषित कर दिया है। घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण की सुविधा देने का वादा किया गया है।
साथ ही JDU द्वारा पंचायती चुनावो में महिलाओ को 50 फीसदी आरक्षण देने की भी पेशकश पार्टी द्वारा की गई है।
मैनिफेस्टो मुख्यमंत्री नितीश कुमार व JDU नेता शरद यादव द्वारा घोषित किया गया जिसमे कई ऐसे मुद्दे है जो इनकी सहयोगी बीजेपी के घोषणापत्र को सीधे सीधे काट रहे है।
बिहार की इस सत्ताधारी पार्टी ने गरीब सवर्णो की हालत के सर्वे के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की कमेटी बनाने का भी वायदा किया है।
साथ ही पार्टी ने भ्रष्टाचार, धार्मिक द्वेष पर ज़रो टॉलरेंस की भी बात की है, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जब वन्दे मातरम के नारे लगाए जा रहे थे तो मंच पर बैठे नितीश कुमार ने एक बार भी उनके साथ यह नारा नहीं लगाया था जिसपर आरजेडी ने मजे लेते हुए नितीश कुमार को सियासी मजबूर बता दिया था।
आपको बता दे की बीते कई दिनों से विपक्षी पार्टी आरजेडी द्वारा लगातार नितीश कुमार पर घोषणा पत्र ना निकालने को लेकर जनसभाओं में लपेटा जा रहा था।