90 के OBC आरक्षण आंदोलन में आत्मदाह करने वाले युवाओं को याद करेगा जन अधिकार मोर्चा

मेरठ (UP) : 90 के आंदोलन में आत्मदाह करने वाले युवाओं को JAM श्रद्धाजंलि देगा ।

आरक्षण विरोधी संगठन जन अधिकार मोर्चा (JAM) नें 90 के मंडल आरक्षण में आत्मदाह करने वाले युवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का बीड़ा उठाया है ।

JAM नें प्रेस रिलीज जारी कर निम्नलिखित जानकारी दी है :

“प्रथम आरक्षण विरोधी आंदोलन में शहीद हुए शहीद हुए देश भक्त नौजवानों की याद में किया जाएगा श्रद्धांजलि सभा/कैंडल मार्च का आयोजन जन अधिकार मोर्चा द्वारा जारी मुहिम जातिगत आरक्षण मुक्त भारत अभियान को लेकर जन अधिकार मोर्चा मेरठ व सहारनपुर मंडल की बैठक का आयोजन नवयुग मार्केट में किया गया । जिसमें मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।”

JAM meet in Meerut

“इस अवसर पर जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजेश शर्मा ने कहा भारत के इतिहास में 1990 एक क्रांतिकारी साल है उस साल तत्कालीन जनता दल सरकार ने 13 अगस्त 1990 को बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल कमीशन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए पिछड़ी जातियों के लिए 27 फ़ीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर निर्णय लिया । जिससे राजनीति ही नहीं पूरे देश के अंदर भूचाल आ गया तथा 19 सितंबर 1990 को छात्रों ने देशभर के अंदर इसके विरोध में एक आंदोलन छेड़ दिया ।”

“दिल्ली यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ यह आंदोलन पूरे देश के अंदर आग की तरह फैल गया जिसमें पूरे देश के अंदर लगभग 200 छात्रों ने आत्मदाह का प्रयास किया तथा 62 लोगों की मृत्यु हुई  । उन सभी देशभक्त नौजवानों को याद करते हुए प्रथम आरक्षण विरोधी आंदोलन की 29 वीं वर्षगांठ पर देश भर में राज्य जिला व महानगर स्तर पर पर जन अधिकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाल कर आंदोलन में शहीद हुए देशभक्त नौजवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।”

बैठक में उपस्थित रहे मुख्य लोग राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप मिश्रा मुख्य संरक्षक पंडित सुरेश चंद शर्मा बृज किशोर सिंह महेश कौशिक अरविंद कौशिक सुनील शर्मा बीके शर्मा हनुमान राजेंद्र द्विवेदी राकेश राणा राहुल शर्मा गजेंद्र तोमर सचिन शर्मा कर्मवीर सिंह विपिन सिंह विजय सिंघल मनोज रावल बलराम शर्मा लवली पुरी दिनेश शर्मा गोविंद सिंह शैलेंद्र चौबे रोहित शर्मा आदि ।