कौशाम्बी: कौशाम्बी क्षेत्र के गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज की एक वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमे सपा नेता व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने क्षत्रिय समाज के लिए काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
आपको बता दे की कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी का बिगुल फूंक रहे इस नेता के सामने राजा भैया की नई नवेली पार्टी जनसत्ता पार्टी मजबूती से ताल ठोक रही है।
जनसत्ता पार्टी से उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार गठबंधन व बीजेपी को मजबूती से टक्कर दे रहे है जिसके बाद आवेश में आकर सपा नेता राजपूत समाज को गुंडा बता बैठे।
साफ़ था की उनका निशाना कुंडा से विधायक व बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैय्या पर था।
ज्ञात हो की इससे पहले इंद्रजीत सरोज को मायावती ने बसपा से निकाल दिया था जिसके बाद उन्होंने सपा ज्वाइन कर ली थी।
क्षत्रिय समाज को कहा “गुंडा”
इंद्रजीत ने राजपूत समाज को साफ़ शब्दों में वीडियो जो कहा है उसका उल्लेख हम यहाँ लिख रहे है: “केवल क्षत्रिय बिरादरी के जो गुंडे है केवल क्षत्रिय बिरादरी के मुट्ठी भर लोग है, जो लोगो को मारते है, पीटते है, अत्याचार करते है, बराबर से उठने बैठने नहीं देते, अपनी मर्जी से कोई काम नहीं करने देते है”।
इंद्रजीत के इस बयान के बाद करणी सेना ने हजरतगंज थाने में इंद्रजीत के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है व जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग की है।